
आइए जानते हैं सपने (dream) में गाड़ी चलाने का मतलब
सपने (dream)में गाड़ी चलाना
हर आदमी का सपना (dream) होता है कि उसके पास अपनी एक गाड़ी हो और वह उस गाड़ी में बैठ कर दूर-दूर तक लॉन्ग ड्राइव पर निकले। ऐसा सोचते सोचते इंसान कई बार अपनी इन तरह की इच्छाओं को सपने में भी देखता है । किंतु क्या आप जानते हैं कि स्वयं को गाड़ी चलाते सपने (dream) में देखना भी आप से जुड़े संकेत बताते हैं?
आइए जानते हैं सपने (dream) में गाड़ी चलाने का मतलब
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप स्वप्न में सिर्फ गाड़ी देखते हैं तो यह एक सार्थक यात्रा की ओर इशारा करता है ।
किंतु यदि आपने स्वप्न में स्वयं को गाड़ी चलाते हुए देखा है तो समझ लीजिए कि स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का आगमन होने वाला है।
आइए जानते हैं सपने (dream) में गाड़ी चलाने का मतलब
परंतु यदि आप सपने में साइकिल या मोटरसाइकिल चलाते स्वयं को देखते हैं तो यह कार्य सिद्ध होने की तरफ संकेत करता है।