
Some benefits of cloves
औषधि के रूप में लौंग (clove) का प्रयोग एक जमाने से होता रहा है ।हालांकि लौंग का प्रयोग अधिकतर मसाले के रूप में किया जाता है । खासकर हमारे भारतीय व कुछ एशियाई मुल्कों के पकवानों में इसका अधिक प्रयोग किया जाता है। परंतु यह लौंग ( Some benefits of cloves ) कई तरह की गंभीर बीमारियों में भी बहुत सहायक होता है। इसका इस्तेमाल लोग अलग-अलग तरीके से करते हैं । कई प्रकार के रोगों को जड़ से समाप्त करने में भी यह मददगार है । तो आइए बिना किसी देरी के जान लेते हैं लौंग से होने वाले कुछ फायदों के बारे में ।
( 1 )अगर नाक बंद हो जाए अथवा जुखाम की समस्या हो तो आप रुई पर लौंग ( Some benefits of cloves ) के तेल की कुछ बूंदों को टपका कर सूंघना प्रारंभ कीजिए । इससे जुखाम तथा नाक बंद की समस्या में राहत मिलता है।
( 2 ) खांसी के समस्या में भी लौंग एक बहुत ही बेहतरीन औषधि है । लौंग को मुंह में रखकर चुभलाने से खांसी में आराम मिलता है ।
( 3 ) जोड़ों के दर्द की समस्या में यदि लौंग (clove) के तेल से मसाज किया जाए तो दर्द में राहत मिलता है ।
( 4 ) मुंह अथवा सांस की बदबू में भी लौंग (clove) बहुत लाभकारी होता है। मुंह में लौंग रखकर चुभलाने से यह समस्या दूर हो जाती है।
( 5 )बुखार की समस्या में अगर लौंग तथा चिरायता दोनों को बराबर मात्रा में पीसकर पानी में मिलाकर पी लिया जाए तो बुखार समाप्त हो जाता है ।
( 6 ) चेंज ठंड के मौसम में लौंग खाने से शरीर गर्म रहता है तथा ठंड नहीं लगती।