
अगर ये 6 चीजें सपने में दिखाई दे तो होता है धन का लाभ, आप भी जाने——————
जब हम नींद में होते हैं तो हमें तरह-तरह के सपने दिखाई देते हैं। यह सपने सभी को दिखाई देते हैं। रात को दिखने वाले हमारे सपने कई तरह के होते हैं । स्वप्न शास्त्र मैं सपनों के बारे में बताया गया है। कुछ सपने अशुभ फल देते हैं तो कुछ शुभ फल देते हैं। यह सपने भविष्य में घटने वाली घटनाओं की ओर संकेत करते है । ऐसे में स्वप्न ज्योतिष में कुछ ऐसे स्वप्नों का भी वर्णन किया गया है जिसके दिखाई देने का अर्थ धन लाभ की ओर होता है। आज हम बात करने वाले हैं इन्हीं तरह के सपनों के बारे में, तो आइए बिना किसी देरी के जान लेते हैं इन सपनों के बारे में ।
(1) अगर सपने में बगीचे में पका हुआ फल दिखाई दें अथवा खेतों में पके हुए गेहूं के पौधे का दृश्य नजर आए तो यह धन लाभ का संकेत होता है।
(2) अगर सपने में गड़ा हुआ धन जैसे हीरे, जवाहरात, सोना, चांदी अथवा सोने चांदी का बर्तन दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि जातक के घर में माता लक्ष्मी निवास करती है ।
(3) यदि आप सपने में स्वयं को माचिस का तिल्ली जलाते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको अचानक धन मिलने का योग बन रहा है।
(4) सपने में यदि कुम्हार मिट्टी का बर्तन बनाते हुए दिखाई देता है तो यह संकेत है कि आपको भविष्य में धन का लाभ होगा ।
( 5 ) सपने में यदि आप किसी को चेक लिख कर दे रहे हैं तो यह संकेत है कि आपको विरासत में धन संपत्ति मिलने का योग बन रहा है ।
( 6 ) अगर आप सपने में नोट गिन रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आपको अचानक धन की प्राप्ति होगी।
I think the admin of this website is in fact working hard for his site, for the reason that here every data is quality based material.
Comments are closed.