जवान और सुंदर दिखने के लिए नहाने के 5 मिनट पहले यह काम करें

जवान और सुंदर दिखने के लिए नहाने के 5 मिनट पहले यह काम करें
अधिकतर लोग आकर्षक तथा सुंदर दिखने के लिए केवल अपने चेहरे की त्वचा पर ही ध्यान देते हैं। किंतु मात्र चेहरे का आकर्षक होना ही जरूरी नहीं होता। ( जवान और सुंदर दिखने के लिए नहाने के 5 मिनट पहले यह काम करें ) अगर जवान तथा सुंदर दिखना है तो पूरे शरीर को आकर्षक बनाना होगा। ऐसे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ सरल उपाय जिसे अपनाकर आप अपने चेहरे से लेकर शरीर तक को एक सुंदर लुक दे सकते हैं।
जवान और सुंदर दिखने के लिए नहाने के 5 मिनट पहले यह काम करें
चेहरे की खूबसूरती की तरह शरीर की तरह अन्य अंंगों का भी खूबसूरत होना जरूरी होता है। परंतु अधिकांश लोग सुंदर दिखने के लिए केवल अपने चेहरे पर फोकस रखते हैं। लोग हमेशा अपने चेहरे के लिए फेशियल, फेस पैक और महंगे ब्यूटी क्रीम के पीछे लगे रहते हैं। परंतु क्या शरीर के बाकी के अंगों का खूबसूरत होना महत्वपूर्ण नहीं होता? ( जवान और सुंदर दिखने के लिए नहाने के 5 मिनट पहले यह काम करें ) अगर आप वाकई में जवान तथा खूबसूरत दिखने को लेकर गंभीर है तो आपको अपने चेहरे के साथ-साथ शरीर के बाक़ी अंगों की सुंदरता पर भी ध्यान देना होगा। तो आइए जानते हैं इसके लिए आपको कौन-कौन से उपायों को अपनाना चाहिए ।
जवान और सुंदर दिखने के लिए नहाने के 5 मिनट पहले यह काम करें
नींबू से लोशन बनाएं ——–
एक कटोरी लेकर उसमें दो चम्मच नींबू, एक चम्मच रम तथा 3 चम्मच ग्लिसरीन लें। उसके बाद लकड़ी के चम्मच से इसे मिलाकर अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। आपको मार्केट से मंंहगी क्रीम खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जवान और सुंदर दिखने के लिए नहाने के 5 मिनट पहले यह काम करें
नहाने के पानी में मिलाएं ये चीजें ————
अगर आप कम खर्च करके तथा बिना किसी तामझाम के अपने पूरे शरीर को निखारना चाहती हैं तो बस एक सरल नुस्खा अपनाएं। आप नहाने से पहले पानी से भरी बाल्टी में नींबू की 5 से 6 बूंदेंं डाल दें। उसके बाद इस पानी से नहाए। इस पानी से नहाने के पश्चात शरीर पर जमा मैल हट जाएगा और साथ-साथ आपको फ्रेश होने का एहसास भी मिलेगा। इसके अलावा शरीर से आने वाली बदबू की समस्या भी दूर हो जाएगी।
अपने घर पर ही बनाएं फेसवास ———
महंगे दाम चुकाकर बाजार से फेसवास खरीदने से बेहतर इसे अपने घर पर ही बना लेना ठीक है। इसे बनाने के लिए बराबर की मात्रा में नींबू का रस, पानी, शहद तथा एलोवेरा जेल लेकर मिला लें। उसके बाद रोजाना सुबह इस मिश्रण से चेहरे को धोएं।
जवान और सुंदर दिखने के लिए नहाने के 5 मिनट पहले यह काम करें
हमेशा सन स्क्रीन लगा कर रहें ————
अगर आप अपनी त्वचा के लिए नींबू का प्रयोग करते हैं तो आपको धूप से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। ऐसे में अगर आपको बाहर निकलने की जरूरत पड़े तो चेहरे पर सनस्क्रीन अवश्य लगा लेंं। नींबू का प्रयोग करने की वजह से त्वचा ड्राई हो जाती है अतः उसे रेगुलर मसाज करते रहें।