जानिए पैरों के तलवे में तिल के निशान होने के क्या होते हैं मायने
ज्योतिष के मुताबिक हमारे शरीर पर पाए जाने वाले तिल के निशान का विशेष रूप से महत्व होता है। तिल हमारे बारे में बहुत कुछ संकेतों के माध्यम से बताते हैं। इन तिलों के माध्यम से व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है। हमारे शरीर पर पाए जाने वाले तिल के निशान के महत्व के बारे में समुंद्र शास्त्र में विस्तार से वर्णन किया गया है। परंतु आज हम जानकारी देंगे तलवे पर तिल के मायने के बारे में।
जानिए पैरों के तलवे में तिल के निशान होने के क्या होते हैं मायने
समुंद्र शास्त्र के अनुसार पैरों पर तिल का निशान यात्रा का सूचक होता है । ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों के पैरों पर तिल के निशान पाए जाते हैं उन्हें जीवन में बहुत सी यात्राएं करनी पड़ती है।
जानिए पैरों के तलवे में तिल के निशान होने के क्या होते हैं मायने
समुद्र शास्त्र के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति के पैर के तलवों पर तिल का निशान है तो उस व्यक्ति को कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। वही जानकारी के अनुसार यदि किसी के पैर के तलवे में चक्र, कुंडल अथवा अंकुश का निशान है तो ऐसा व्यक्ति किसी राज्य का शासक होता है। परंतु इस प्रकार का प्रतीक बहुत ही कम लोगों के पैरों में देखने को मिलता है।
जानिए पैरों के तलवे में तिल के निशान होने के क्या होते हैं मायने
यदि किसी के दाहिने पैर में तिल का निशान है तो वह व्यक्ति उद्देश्यपूर्ण यात्राएं करता है। इन यात्राओं से व्यक्ति को लाभ की प्राप्ति होती है। परंतु यदि किसी व्यक्ति के बाएं पैर पर तिल का निशान है तो उसे बिना किसी उद्देश्य के यात्राएं करनी पड़ती है। ऐसा भी माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति के दाहिने पैर की एड़ी में तिल का निशान है तो यह बहुत ही शुभ होता है। इस तरह के लोगों को विदेश यात्रा करने का अवसर मिल सकता है।
समुद्र शास्त्र के अनुसार जिन पुरुषों के दाहिने पैर में कोई राजयोग गोचर का निशान मौजूद होता है उन्हें जीवन भर किसी तरह की परेशानी नहीं होती। ऐसे लोग राजा की तरह जिंदगी जीते हैं तथा बेहद खुशहाल रहते हैं।
वही किसी व्यक्ति के अंगूठे पर तिल मौजूद होता है तो वह व्यक्ति व्यवहार कुशल, कार्यकुशल प्रकृति का होता है। इसको समाज में सम्मान मिलता है।
समुद्र शास्त्र में दिए गए जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति के तर्जनी उंगली पर तिल का निशान पाया जाता है, वह व्यक्ति धार्मिक तथा ज्ञानी होता है । इस प्रकार के लोगों को अपने विरोधियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोग एक अच्छे शासक की योग्यता रखते हैं।