क्या होता है सपने में रोटी देखने का मतलब आइए जानते हैं

0
2278
सपने में रोटी देखने का मतलब

सपने में रोटी देखने का मतलब

sapne  me roti dhekhne ka matlab

 दोस्तों अन्न का हमारे जीवन में बहुत ही अधिक महत्व है। अन्य के बिना तो इंसान को इस दुनिया में जीना मुश्किल हो जाए। एक बार कल्पना करके देखिए कि इस दुनिया में यदि अन्ना होगा तो क्या हम जीवित रह पाएंगे ? अन्न हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है पता चल जाएगा।
  ऐसे में क्या आपने कभी सपने में रोटी देखा है अथवा स्वयं को रोटी खाते देखा है। अगर आपने सपने में रोटी  देखा है तथा आप इसके मतलब को जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है।
 दरअसल सपने में स्वयं को रोटी खाते हुए देखना अथवा सपने में रोटी देखना एक शुभ सपना है। ऐसा माना जाता है कि इस प्रकार का स्वप्न आने वाले समय में बेहतर परिणाम की ओर संकेत करता है।

  सपने में रोटी देखने का मतलब sapne  me roti dhekhne ka matlab

 ऐसा कहा गया है कि सपने में रोटी देखने का मतलब जातक के इच्छाओं की पूर्ति की ओर संकेत करता है।
अतः आप ने अगर सपने में रोटी देखा है अथवा स्वयं को रोटी खाते हुए देखा है तो समझ लीजिए कि जल्द ही आपकी इच्छाओं की पूर्ति होने वाली है। इससे पता चलता है कि वह ख्वाहिश अब पूरी होगी जो लंबे समय से आप चाहते हैं।