सपने में शेर देखना कैसा होता है sapne me sher dekhna
सपने में शेर देखना कैसा होता है sapne me sher dekhna
सपने देखना मनुष्य जीवन की स्वाभाविक प्रक्रिया है। हर मनुष्य जब गहरी नींद में होता है तो कभी ना कभी स्वप्न जरूर देखता है। क्या आपको पता है कि मनुष्य द्वारा देखे जाने वाले सपने जीवन में आने वाली घटनाओं के तरफ इशारा करते हैं।
सपने में शेर देखना
दरअसल स्वप्न शास्त्र के अनुसार जातक के प्रत्येक स्वप्न का संबंध किसी न किसी रूप में उसके जीवन से होता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि सपने में शेर देखना कैसा होता है। तो यदि आपने भी सपने में शेर देखा है अथवा शेर के स्वप्न के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख आप ही के लिए है। तो आइए शुरू करते हैं।
सपने में शेर देखना कैसा होता है sapne me sher dekhna
सपने में शेर देखना कैसा होता है इस बात का परिणाम स्वप्न के दृश्य में शेर की परिस्थिति पर निर्भर करता है। हमारे हिंदू धर्म शास्त्रों में शेर के स्वप्न के बारे में वर्णन मिलता है जिसके आधार पर यह आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वप्न में शेर देखने के बाद जातक का आने वाला समय कैसा रहेगा।
सपने में शेर देखना कैसा होता है sapne me sher dekhna
( 1 ) अगर आप ने सोते हुए शेर का सपना देखा है तो यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आप अपना कार्य निडरता के साथ भयमुक्त होकर कीजिए। आपको अपने कार्य में सफलता मिलेगी।
(2) वही यदि आप शेर अथवा किसी अन्य पशु की सवारी सपने में करते हैं अथवा सपने में उससे भयभीत हो जाते हैं तो इसका अर्थ है कि रोगी अभी किसी अन्य रोग में भी घिर सकता है।
( 3 ) यदि सपने में शेर दिखाई देता है तथा वह सामान्य परिस्थिति में है तो इस स्वप्न दृश्य का मतलब यह है कि जातक का शत्रु उस से सदैव ही भयभीत रहेगा तथा जातक को मुकदमा इत्यादि में सफलता मिलेगी।
( 4 )अगर कोई सपने में शेर शेरनी के जोड़े को देखता है तो यह शुभ माना जाता है। इसका अर्थ है कि दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। यह सपने इस बात की ओर भी संकेत करता है कि पत्नी एक अच्छी गृहणी और बहुत ही आज्ञाकारी है।
सपने में शेर देखना
दोस्तों सपने में शेर देखना कैसा होता है यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट जरुर करें। ऐसे ही जानकारियों के लिए पढ़ते रहिए हमारे अन्य लेख।
ऐसे ही जानकारियों से भरे पोस्ट को पढ़ते रहिए हमारे ब्लॉग www.sitehindi.com पर यहां पर हम रोजाना प्रकाशित करते रहते हैं बेहतरीन और ज्ञानवर्धक आर्टिकल।
Gajab
Comments are closed.