सपने में चट्टान देखने का मतलब क्या होता है sapne me chattan dekhne ka matlab

सपने में चट्टान देखने का मतलब sapne me chattan dekhne ka matlab
कुछ सपने अच्छे लगते हैं, कुछ सपने आश्चर्यचकित कर देते हैं तो वहीं कुछ सपने इतने डरावने होते हैं कि हम उन्हें देखने के बाद भयभीत हो जाते हैं। ऐसे सपनों के बाद नींद खुलती है तो नींद नहीं आती। यहां तक कि कई दिनों तक भय व सपनों की याद व्यक्ति को चैन से रहने नहीं देते।
सपने में चट्टान देखने का मतलब
इस तरह अगर देखा जाए तो सपना देखने के बाद व्यक्ति को कई एहसासों से होकर गुजरना पड़ता है। आदमी जैसा सपना देखता है उसके मन पर वैसा ही प्रभाव पड़ता है। ऐसा इसलिए होता है कि आदमी अपने सपने को उसी रूप में स्वीकार कर लेता है जैसा वह सपना देखता है। परंतु ऐसा करना आदमी के लिए सही नहीं है। क्योंकि सपने कैसे भी हो सकते हैं, अच्छे बुरे इत्यादि प्रकार के। परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि व्यक्ति को अच्छे सपने का अच्छा फल मिलता है और बुरे सपने का बुरा फल मिलता है।
सपने में चट्टान देखने का मतलब sapne me chattan dekhne ka matlab
दरअसल स्वप्न शास्त्र के मुताबिक कई अच्छे सपनों का अर्थ जातक के लिए अशुभ होता है और कई बुरे सपनों का अर्थ जातक को शुभ परिणाम देने वाला होता है। ( सपने में चट्टान देखने का मतलब ) इसलिए व्यक्ति को न ही बुरा सपना देखने के बाद घबराना चाहिए और ना ही अच्छा सपना देखने के बाद अधिक प्रफुल्लित होना चाहिए। अपितु शास्त्रों के माध्यम से स्वप्न फल के बारे में पता कर के ही किसी निर्णय तक पहुंचना चाहिए। यही सपना देखने वाले हर व्यक्ति के लिए उचित होता है।
सपने में चट्टान देखने का मतलब sapne me chattan dekhne ka matlab
अगर स्वप्न शास्त्र की बात करें तो इसके मुताबिक हर सपने का कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है। यानी सपने व्यर्थ नहीं आते बल्कि व्यक्ति से जुड़े संकेत लेकर आते हैं। हालांकि सभी लोग इन संकेतों के बारे में नहीं जान पाते परंतु सपना देखने वाले व्यक्ति के लिए यह उचित होता है कि वह अपने सपने के बारे में जाने ताकि वह अपने आने वाले समय के बारे में अनुमान लगा सके।
आज हम इस लेख में बताने वाले हैं कि सपने में चट्टान देखने का मतलब क्या होता है। अतः यदि आपने भी सपने में चट्टान देखा है तो इस लेख में आपका स्वागत है। क्योंकि सपने में चट्टान देखने का मतलब आपको यहां पता चलेगा। तो चलिए जान लेते हैं।
सपने में चट्टान देखने का मतलब sapne me chattan dekhne ka matlab
अगर आप सपने में चट्टान देखने का मतलब जानना चाहते हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए कि इस स्वप्न का अर्थ चट्टान के रंग पर निर्भर करता है। यानी आप सपने में कैसा चट्टान देखते हैं यही स्वप्न फल के बारे में तय करेगा।
यदि कोई व्यक्ति सपने में काले रंग की चट्टान देखता है तो यह सपना उसके लिए शुभ फल देने वाला होता है। यह जातक के लिए एक अच्छा संकेत माना जाता है।
सपने में चट्टान देखने का मतलब
वहीं यदि कोई व्यक्ति सपने में सफेद रंग की चट्टान का दर्शन करता है तो यह उस व्यक्ति के लिए अशुभ संकेत माना जाता है। इस सपने का प्रभाव व्यक्ति पर नकारात्मक पड़ता है।
सपने में काले रंग की चट्टान देखना = शुभ होता है
सपने में सफेद रंग की चट्टान देखना = अशुभ होता है
Homepage dekhen — www.sitehindi.com