सपने में आंधी तूफान देखना sapne me aandhi toofan dekhna

सपने में आंधी तूफान देखना sapne me aandhi toofan dekhna
कभी-कभी आंधी तूफान की गति इतनी तेज होती है की पूरा वातावरण ही तितर-बितर हो जाता है। तब घर उजड़ जाती है, बिजली के खंभे उखड़ जाते हैं और पेड़ पौधे टूट कर जमीन पर आ जाते हैं। इसके साथ-साथ इंसानी जान माल की भी बहुत क्षति होती है। यानी आंधी तूफान किसी भी रुप में आए पर होता नुकसान नहीं है।
सपने में आंधी तूफान देखना sapne me aandhi toofan dekhna
आंधी तूफान गर्मियों में अक्सर ही आती हैं और कहर ढा जाती है। ऐसे में आपने बहुत मर्तबा आंधी तूफान का सामना किया होगा परंतु क्या आपने कभी सपने में आंधी तूफान देखा है? दोस्तों यह प्रश्न मैं आपसे इसलिए कर रहा हूं क्योंकि इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि सपने में आंधी तूफान देखना क्या अर्थ लेकर आता है?
सपने में आंधी तूफान देखना sapne me aandhi toofan dekhna
तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सपने में आंधी तूफान देखना कैसा होता है तो इस लेख में आपका तहे दिल से स्वागत है। आइए जान लेते हैं इस सपने के बारे में।
दोस्तों सपने में आंधी तूफान देखना अच्छा सपना नहीं माना जाता है। इस सपने को यात्रा में कष्ट होने का प्रतीक माना गया है। अतः यदि आप भी यह सपना देखते हैं और कहीं यात्रा पर निकलने का प्लान बना रहे हैं तो उसे टाल दें। क्योंकि आपकी यात्रा कष्टकारी हो सकती है।
सपने में आंधी तूफान देखना = यात्रा में कष्ट होना
तो मित्रों इस लेख में आप सब ने जाना कि सपने में आंधी तूफान देखना कैसा होता है? यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जाकर बताना ना भूलिएगा। और भी अच्छी अच्छी जानकारियों के लिए पढ़ते रहिए हमारे ब्लॉग को धन्यवाद!