अगर मिलने लगे यह संकेत तो समझ लीजिए कि भगवान कि आप पर है खास कृपा

अगर मिलने लगे यह संकेत तो समझ लीजिए कि भगवान कि आप पर है खास कृपा
दुनिया में हर तरह के लोग होते हैं जिनका अपना अपना एक अलग ही किरदार होता है। ऐसे में सभी लोग चाहते हैं कि जीवन का किरदार निभाते वक्त उन पर भगवान की कृपा बनी रहे। कुछ लोग ध्यान करते हैं कुछ लोग पूजा-पाठ करते हैं कुछ लोग मंदिर जाते हैं कुछ लोग गरीबों दुखियों की सेवा करते हैं। यानि भगवान की कृपा पाने के लिए लोग हर जुगत अपनाते हैं।
अगर मिलने लगे यह संकेत तो समझ लीजिए कि भगवान कि आप पर है खास कृपा
क्या आपको पता है कि हम ही लोगों में से कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन पर भगवान की कृपा होती है। जी हां यह सच है कि कुछ लोगों पर भगवान की खास कृपा होती है। हालांकि अधिकतर इनमें से लोग जान ही नहीं पाते हैं कि उन पर भगवान की कृपा है। ऐसे में हम इस लेख में कुछ संकेत बताने वाले हैं जिससे यह पता चलता है कि आप पर भगवान की कुछ खास कृपा है। इनमें से कोई संकेत आपको भी मिले तो समझ जाइए कि आप पर भगवान कुछ ज्यादा ही कृपालु हैं।
अगर मिलने लगे यह संकेत तो समझ लीजिए कि भगवान कि आप पर है खास कृपा

( 1 ) अगर आपको रात में अजीब अजीब सपने आते हैं जो डरावने भी हो सकते हैं और कुछ फिल्मी स्टाइल भी हो सकते हैं तो समझ लीजिए कि आप पर भगवान की कुछ खास कृपा है। जिन लोगों के ऊपर भगवान की खास कृपा होती है उन लोगों को ऐसे सपने आते हैं।
मिलने लगे यह संकेत तो समझ लीजिए कि भगवान कि आप पर है खास कृपा
( 2 ) रात को सोते समय आपको अगर देवी देवताओं के दर्शन होते हैं अथवा किसी दैवीय प्रतीकों का दर्शन होता है तो समझ लीजिए कि आपके ऊपर भगवान की कुछ खास कृपा है। मंदिर भगवान देवी देवता अथवा इनसे संबंधित प्रतीक देखने का अर्थ है कि आप ईश्वर के खास हो।
अगर मिलने लगे यह संकेत तो समझ लीजिए कि भगवान कि आप पर है खास कृपा
( 3 ) अगर आपको किसी घटना के घटने से पहले ही आभास हो जाता है तो इसका मतलब है कि आप की छठी इंद्रिय तेज है। किसी भी घटना का पूर्वाभास होना अथवा छठी इंद्री का जागृत होना यह सिद्ध करता है कि आप पर ईश्वर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। ऐसे समय आपको ईश्वर को धन्यवाद कहना चाहिए तथा उसकी आराधना करनी चाहिए।
मिलने लगे यह संकेत तो समझ लीजिए कि भगवान कि आप पर है खास कृपा

( 4 ) अगर आपके जीवन में कोई विपत्ति आती है अथवा कठिन समय आता है और आपको लगता है कि इससे निकलने का कोई रास्ता नहीं है फिर भी आप इन समस्याओं से बाहर निकल जाते हैं तो इस चमत्कार का मतलब है कि आप ईश्वर के सबसे करीब है। आप पर भगवान की कृपा है।
अगर मिलने लगे यह संकेत तो समझ लीजिए कि भगवान कि आप पर है खास कृपा
( 5 ) कई बार सड़क चलते समय दुर्घटना होते-होते रह जाता है। अगर आप के साथ दुर्घटना होते होते रह जाए और आपको लगे कि ऐसी दुर्घटना से आपका बच पाना मुश्किल था फिर भी आप बच गए तो समझ लीजिए कि आप पर भगवान की कृपा है आप पर दैवी शक्तियों की मेहरबानी है।
अगर मिलने लगे यह संकेत तो समझ लीजिए कि भगवान कि आप पर है खास कृपा