दूध और मिर्च मसालेदार खाना ——–
दूध और मिर्च मसालेदार खाना खाने से भी दूर रहना चाहिए। इसके साथ खाने से पेट दर्द गैस की समस्या उल्टी की प्रॉब्लम तथा एसीडीटी हो सकती है।
दूध के साथ इन चीजों का भुलकर भी नहीं करें इस्तेमाल
दूध के साथ नींबू का अचार ———
हां दोस्तों दूध के साथ नींबू और आचार को भी नहीं लेना चाहिए। दूध के साथ इन चीजों के प्रयोग से दूध पेट में फट जाता है जिसके कारण गैस, एसिडिटी, अपच, उल्टी तमाम पेट संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।