सपने में कुर्सी पर स्वयं को बैठे देखना sapne mein kursi par svyam ko baithe dekhna 

0
784

सपने में कुर्सी पर स्वयं को बैठे देखना sapne mein kursi par svyam ko baithe dekhna 

 
सपने में कुर्सी पर स्वयं को बैठे देखना

सपने में कुर्सी पर स्वयं को बैठे देखना sapne mein kursi par svyam ko baithe dekhna 

 
 इंसान जितने प्रकार के सपने देखता है उतने प्रकार के उसे फल भी प्राप्त होते हैं । कहने का तात्पर्य है कि सपने जितने भांति भांति के होते हैं उसके फल भी उतने ही भांति भांति के होते हैं। हर सपने का अपना एक अलग स्वप्न फल होता है जो सपना देखने वाले व्यक्ति को मिलता है।

सपने में कुर्सी पर स्वयं को बैठे देखना sapne mein kursi par svyam ko baithe dekhna 

 
 साथियों कुर्सी के सपने तो हमेशा ही किसी ना किसी रूप में अक्सर ही आते रहते हैं। व्यक्ति को कुर्सी के सपने अलग अलग दृश्यों वाले आते हैं जिनका स्वप्न फल भी अलग अलग ही होता है। आज हम आपके साथ कुर्सी से ही संबंधित एक ऐसे सपने के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहोगे। दरअसल इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सपने में कुर्सी पर स्वयं को बैठे देखना कैसा सपना होता है ? तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सपने में कुर्सी पर स्वयं को बैठे देखना कैसा फल देने वाला सपना है तो इस लेख को पूरा पढ़िए।

सपने में कुर्सी पर स्वयं को बैठे देखना sapne mein kursi par svyam ko baithe dekhna 

 
 वैसे कुर्सी से संबंधित कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ सपने नकारात्मक होते हैं जैसे कि सपने में कुर्सी पर दूसरे को बैठे देखना अपमान का सूचक माना गया है परंतु कुर्सी से जुड़े सपनों में बहुत सारे सपने ऐसे होते हैं जिनका फल व्यक्ति के लिए बढ़िया माना गया है। तो जब भी आप कुर्सी से जुड़ा कोई सपना देखिए तो उस दृश्य को याद रखिए कि आपने कुर्सी को सपने में किस अवस्था में देखा है तभी आप सही स्वप्न फल का आकलन कर पाएंगे।

सपने में कुर्सी पर स्वयं को बैठे देखना sapne mein kursi par svyam ko baithe dekhna 

 
 वैसे सपने में कुर्सी पर स्वयं को बैठे देखना बढ़िया और सकारात्मक सपना माना गया है। अतः आप ने अगर यह सपना देखा है तो आपको खुश होना चाहिए क्योंकि सपने में कुर्सी पर स्वयं को बैठे देखना नया पद मिलने का अथवा पदोन्नति का संकेत होता है। इसलिए इस सपने को देखने वाले जातक को या तो नया पद मिल सकता है या फिर पदोन्नति हो सकता है।
 सपने में कुर्सी पर स्वयं को बैठे देखना = नया पद मिले पदोन्नति हो