सपने में खटमल देखना sapne mein khatmal dekhna

सपने में खटमल देखना sapne mein khatmal dekhna
सपना इंसान के दिल की स्वभाविक प्रक्रिया होती है जो नींद लगने के बाद किसी भी वक्त आ जाती है । सपने में खटमल देखना सामान्यता हम सभी जब भी कोई सपना देखते हैं तो उसके बारे में जानने के लिए बहुत ही उत्सुक हो जाते हैं और तब तक तसल्ली की सांस नहीं लेते जब तक कि देखे गए सपने का अर्थ मालूम नहीं कर लेते हैं। सपनों से मनुष्य का नाता बहुत ही पुराना रहा है ।इसलिए मनुष्य प्राचीन काल से ही सपनों के बारे में जानने का प्रयास करता रहा है। हमारे कई ग्रंथों में भी सपनों के बारे में विस्तार से बताया गया है ।
सपने में खटमल देखना sapne mein khatmal dekhna
ऐसा माना जाता है कि इंसान सपने में जो कुछ भी देखता है वह सभी दृश्य इस दुनिया से ही संबंधित होते हैं । सपने में खटमल देखना तो आज के इस लेख में हम एक ऐसे सपने के बारे में बात करेंगे जिसके बारे में जानने की उत्सुकता आदमी के मन में बेताबी के साथ होती है। वैसे भी आदमी चाहे किसी भी प्रकार का सपना देखे वह उसके बारे में जानने के लिए बेताब हो ही जाता है।
सपने में खटमल देखना sapne mein khatmal dekhna
दरअसल हम जानेंगे कि सपने में खटमल देखना कैसा सपना होता है ? खटमल से तो आप वाकिफ ही होंगे। अक्सर यह चारपाई में पाया जाता है तथा चारपाई पर सोने वाले व्यक्ति के खून को चूसता है। अब अगर यही खटमल सपने में दिख जाए तो इसके बारे में जाने के लिए मन में प्रश्न उठना स्वभाविक है । Sapne mein andhera dekhna
सपने में खटमल देखना sapne mein khatmal dekhna
वैसे सपने में खटमल देखना जीवन में संघर्ष का सूचक होता है । यह सपना व्यक्ति के संघर्षों से भरपूर समय की ओर इशारा करता है। तो जब भी सपने में खटमल देखना हो तो समझ लीजिए कि जीवन का आने वाला समय संघर्षपूर्ण रहेगा। यहां पर हम बता देना चाहेंगे कि आप सपने में खटमल को किसी भी रूप में देखें पर यह सपना जीवन में संघर्ष की ओर ही इशारा करता है ।