सपने में खरोच लगना sapne mein kharoch lagna
सपने में खरोच लगना sapne mein kharoch lagna
स्वप्न फल का सही-सही आकलन तो स्वप्न ज्योतिष के आधार पर ही हो सकता है। पर यह माना जाता है कि अक्सर बुरे सपनों का फल व्यक्ति को अच्छा मिलता है और अच्छे सपनों का फल व्यक्ति को बुरा मिलता है । पर यह बात तो कुछ हद तक सही है पर पूरी तरह से सही नहीं है । सपनों का सही अर्थ तो स्वप्न ज्योतिष के आधार पर ही निकाला जा सकता है। sapne mein ank dekhna अतः जिस भी व्यक्ति को सपनों के बारे में विस्तार से जानना है उसे स्वप्न ज्योतिष का ज्ञान लेना चाहिए।
सपने में खरोच लगना sapne mein kharoch lagna
इंसान कई बार सपने में एक्सीडेंट अथवा छोटी मोटी चोट खरोच देख लेता है । इस तरह के सपने जब भी आते हैं तब अपने साथ जातक के बारे में संकेत लेकर आते हैं । यह संकेत अच्छे भी हो सकते हैं और बुरे भी हो सकते हैं हां परंतु इस तरह के सपने देखने के बाद आदमी के मन पर गहरा प्रभाव पड़ता है और कई बार तो आदमी डर सा जाता है कि कहीं उसके साथ कोई बुरी घटना तो नहीं घटने वाली है ।
सपने में खरोच लगना sapne mein kharoch lagna
साथियों सपने में खरोच लगना अगर दिख जाए तो व्यक्ति चिंतित जरूर हो जाएगा कि कहीं कुछ अनहोनी तो नहीं होने वाली है। खैर चिंता मत कीजिए और अगर इस बारे में जानना है तो इस लेख को पढ़िए विस्तार से उत्तर मिल जाएगा । तो आइए जान लेते हैं सपने में खरोच लगना कैसा सपना है ?
सपने में खरोच लगना sapne mein kharoch lagna
मित्रों सपने में खरोच लगना एक ऐसा सपना है जो व्यक्ति को भले ही भयभीत कर दे पर इस का फल जो भी मिलता है वह बिल्कुल ही भयभीत करने वाला नहीं होता । दरअसल सपने में खरोच लगना एक बढ़िया सपना माना गया है। यह शरीर स्वस्थ होने का संकेत लेकर आता है । यदि आप भी किसी ना किसी प्रकार के शारीरिक कष्ट में है अथवा बीमार है तो इस सपने को देखने के बाद समझ जाइए कि आप की समस्या दूर होने वाली है क्योंकि जल्द ही आपका शरीर स्वस्थ होने का योग बन रहा है।
सपने में खरोच लगना = शरीर स्वस्थ हो
खरबूजा देखना sapne mein kharbooja dekhna
सपने में खरगोश देखना sapne mein khargosh dekhna
खत पढ़ना sapne mein khat padna
सपने में खटाई खाना sapne mein khatai khana
खटमल देखना sapne mein khatmal dekhna
सपने में खच्चर दिखाई देना sapne mein kachchar dikhai dena
कचहरी देखना sapne mein kachhari dekhna
सपने में कोर्ट देखना sapne mein court dekhna
कोयला देखना sapne mein koyla dekhna
सपने में ड्राइविंग करना sapne mein driving karna
कोयल की आवाज सुनना sapne mein koyal ki aawaz sunna
सपने में कोयल देखना sapne mein koyal dekhna कैसा सपना है?