सपने में घड़ा भरा देखना Sapne mein ghada bhara dekhna
आइए जानते हैं सपने में घड़ा भरा देखना Sapne mein ghada bhara dekhna किस तरह का सपना है
दोस्तों सपने क्यों आते हैं इसे लेकर काफी मतभेद पाया जाता है। क्योंकि विज्ञान या मनोविज्ञान इसे आदमी के सोच की उपज बताता है । मनोविज्ञान के अनुसार अपने दिनचर्या में आदमी जो कुछ भी सोचता है तथा जिन चीजों में अधिक प्रभावित होता है वह नींद की अवस्था में सपना बनकर आते हैं । परंतु इसे लेकर ज्योतिष विज्ञान की अलग ही राय है । स्वप्न ज्योतिष के अनुसार रात्रि को नींद की अवस्था में आने वाले सपने व्यक्ति के बारे में संकेत देने आते हैं । सपने व्यक्ति को संकेतों के माध्यम से यह बताते हैं कि व्यक्ति के आने वाले निकट भविष्य में क्या कुछ शुभ तथा अशुभ घटना घटने वाली है । ऐसे में सपना देखने वाला जातक आसानी से यह अंदाजा लगा सकता है कि उसका आने वाला समय कैसा रहेगा ।
Sapne mein ghada bhara dekhna
कई बार लोगों को सपने में घड़ा भरा देखना भी हो जाता है । यह सपना एक ऐसा सपना है कि जब आदमी इसे देख लेगा तो उसके बारे में जानने के लिए तहे दिल से प्रयास करने लगेगा । इसलिए हम यहां पर बताएंगे कि सपने में घड़ा भरा देखना किस प्रकार का सपना होता है तथा जातक पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है । तो आइए जान लेते हैं इस बारे में बिना किसी देरी के ।
Sapne mein ghada bhara dekhna
सपने में घड़ा भरा देखना जब भी हो तब व्यक्ति को खुश होना चाहिए। क्योंकि इस सपने को एक बढ़िया सपना माना गया है । दरअसल यह सपना स्वप्न विचार के हिसाब से धन लाभ का संकेत माना गया है । यानी कि जो भी व्यक्ति इस सपने को देखता है उसके लिए धन लाभ का योग बनता है । अतः जातक को समझ लेना चाहिए कि उसे धन का लाभ होने वाला है।
सपने में घंटे की आवाज सुनना Sapne mein ghante ki aawaz sunna
घंटाघर देखना Sapne mein ghantaghar dekhna
सपने में ग्वालिन देखना Sapne mein gwalin dekhna
ग्वाला देखना Sapne mein gwala dekhna
सपने में ग्रंथ साहिब देखना Sapne mein granth sahib dekhna
गोबर दिखाई देना Sapne mein gobar dikhai dena
सपने में गेरुआ वस्त्र देखना Sapne mein geruaa vastra dekhna
sapne mein gehoon dekhna सपने में गेहूं देखना
सपने में गेंदे का फूल देखना sapne mein gende ka phool dekhna