सपने में तितली पकड़ना sapne mein titli pakadna
सपने में तितली पकड़ना sapne mein titli pakadna
आदमी के मन को तितलियां ऐसे भी बहुत प्यारी लगती है । जरा सोचिए कि भला कौन होगा जिसे रंग बिरंगे फूलों पर मंडराती हुई तितलियां अच्छी नहीं लगेंगी ? बचपन में जब हम छोटे थे तो तितलियों को पकड़ने की भी कोशिश करते थे हालांकि इस कार्य में हम कई मर्तबा कामयाब भी हो जाते थे और कई मर्तबा नाकाम भी हो जाते थे किंतु तितलियों के साथ खेलने में हमें बहुत ही मजा आता था । हमारे देश में बसंत ऋतु में तो जहां देखो वहां पर तितलियां दिखाई देती है । सरसों के पीले पीले फूलों पर घूमती तितलियां हमें बहुत ही प्यारी लगती है।
sapne mein titli pakadna
दोस्तों बचपन में तो तितली आप सबने जरूर पकडी होगी क्योंकि हर बालक अपने बचपन में ऐसा करता है। अगर आपने तितली नहीं पकड़ा है तो दूसरों को पकड़ते जरूर देखा होगा । परंतु क्या आपने सपने में तितली पकड़ना देखा है । दोस्तों अगर सपने में तितली पकड़ना दिख जाए तो मन को बहुत ही प्यारा लगेगा तथा नींद खुलने के बाद भी इस सपने को पुनः देखने की इच्छा जरूर जागृत होगी । तो इस लेख में हम आपको इसी सपने के बारे में बताने की कोशिश करेंगे । अगर आपको भी इसका अर्थ जानना है तो इस लेख को पूरा पढ़िए ।
sapne mein titli pakadna
अगर नींद की अवस्था में सपने में तितली पकड़ना दिख जाए तो स्वप्न ज्योतिष के हिसाब से यह एक बढ़िया सपना होता है । अतः यह सपना देखने के बाद आदमी को खुश होना चाहिए । दरअसल स्वप्न विचार के अनुसार यह सपना नई संतान होने का सूचक होता है । अर्थात यह संकेत देता है कि उसके यहां नई संतान की उत्पत्ति हो सकती है । इस हिसाब से देखा जाए तो यह सपना एक बढ़िया संकेत वाला सपना है।
सपने में गीली वस्तु देखना Sapne Mein Gili vastu dekhna
गीदड़ देखना Sapne Mein gidar dekhna ( Jackal dream)
सपने में गीता देखने का मतलब Sapne Mein Gita dekhne ka matlab
गीता देखना Sapne Mein Gita dekhna
सपने में गिलास देखना Sapne Mein gilaas dekhna ( Glass dream )
गिलहरी देखना Sapne Mein gilahari dekhna ( Squirrel dream )
सपने में गिरगिट देखना Sapne Mein Girgit dekhna ( Chameleons dream )
गिनती करना Sapne Mein ginti karna
सपने में तितली देखना Sapne Mein Titli dekhna ( butterfly dream)
तितली उड़ कर दूर जाना Sapne Mein Titli udkar door Jana
तिजोरी बंद करना sapne mein tijori band karna