सपने में चंचल आंखें देखना Sapne mein chanchal aakhen dekhna
सपने में चंचल आंखें देखना Sapne mein chanchal aakhen dekhna
मित्रों सपने क्यों आते हैं कहां से आते हैं तथा कौन इसको संचालित करता है यह अनुसंधान का विषय पहले भी था और आज भी है और शायद आगे भी रहने वाला है। क्योंकि नींद की अवस्था में आदमी को आने वाले सपने बड़ी रहस्यमई होते हैं जिनके रहस्यों को जानना इतना आसान काम नहीं है आदमी के लिए । परंतु फिर भी आदमी प्राचीन काल से लेकर आज तक सपनों के रहस्यों को जानने का प्रयास करता रहा है। वैसे भले ही सपनों के आने का मूल कारण आदमी को ना पता हो परंतु सपनों को लेकर कई धारणाएं इस धरती पर मौजूद है जिसके आधार पर सपनों के आने का कई अर्थ निकाला जाता है ।
Sapne mein chanchal aakhen dekhna
भारतीय संस्कृति के अनुसार ऐसा माना जाता है कि सपनों का संचालन पारलौकिक शक्तियों के द्वारा होता है । जब पारलौकिक शक्तियां व्यक्ति को कोई संकेत देना चाहती है तो वह सपनों को ही माध्यम बनाते हैं तथा व्यक्ति तक अपना संकेत पहुंचाती हैं । तो आज हम इस लेख में जानेंगे कि सपने में चंचल आंखें देखना कैसा सपना होता है तथा इस सपने के माध्यम से पारलौकिक शक्तियां क्या संकेत देती है ? तो आइए बिना किसी देरी के जान लेते हैं इस बारे में ।
Sapne mein chanchal aakhen dekhna
मित्रों सपने में चंचल आंखें देखना एक नकारात्मक फल प्रदान करने वाला सपना होता है । क्योंकि यह सपना आदमी के लिए बीमारी आने की सूचना देता है। अतः अगर आपने नींद की अवस्था में सपने में चंचल आंखें देख लिया है तो समझ लीजिए कि आपको किसी बीमारी से सामना करना पड़ सकता है।
सपने में घोड़े से गिरना Sapne mein ghode se girna
घोड़ा सजा हुआ देखना Sapne mein ghoda saja huaa dekhna
सपने में हाथी पर चढ़ना Sapne mein hathi par chadhna
घोड़े पर चढ़ना Sapne mein ghode par chadhna
सपने में घोड़ा देखना Sapne mein ghoda dekhna
गुड़ खाने का मतलब sapne mein gud khane ka matlab
सपने में घूंघट देखना Sapne mein ghoonghat dekhna