सपने में तर्पण करते हुए देखना sapne mein tarpan karte huye dekhna
सपने में तर्पण करते हुए देखना sapne mein tarpan karte huye dekhna
भारत में ज्योतिष विज्ञान का बड़ा ही बोलबाला है। यहां पर लोग ज्योतिष के आधार पर कुंडलिया दिखाते हैं, ग्रह नक्षत्रों के प्रभाव के बारे में जानते हैं , यहां तक कि शरीर के अंगों की बनावट और शरीर पर पाए जाने वाले निशान के आधार पर भी अपने भाग्य के बारे में अनुमान लगाते हैं । दोस्तों ज्योतिष की एक और शाखा है जिसे हम सभी स्वप्न विचार के नाम से जानते हैं । हालांकि इस को इतनी प्रसिद्धि नहीं मिल पाई है जितनी की ज्योतिष के अन्य शाखाओं को मिली है। परंतु फिर भी भारी संख्या में लोग सपनों के आधार पर अपने भविष्य का अनुमान लगाते हैं , क्योंकि हमारे समाज में ऐसा माना जाता है कि रात्रि को नींद में देखे गए सपनों के द्वारा आदमी को निकट भविष्य में घटने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी मिलती है।
sapne mein tarpan karte huye dekhna
यह लेख भी एक सपने के अर्थ के बारे में ही है, अतः यहां पर भी हम एक महत्वपूर्ण सपने के बारे में जानने का प्रयास करेंगे । क्या आपने कभी सपने में तर्पण करते हुए देखा है ? इस लेख में हम इसी बारे में जानेंगे । सपने में तर्पण करना एक ऐसा सपना है जो अगर दिख जाए तो आदमी इसके बारे में जानने के लिए बेताब तो होगा ही परंतु साथ साथ सोच में भी पड़ जाएगा कि कहीं इस सपने का कुछ गलत अर्थ तो नहीं होगा ? तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सपने में तर्पण करते हुए देखना कैसा सपना होता है तो यह लेख खासतौर पर आप ही के लिए है । चलिए शुरू करते हैं ।
sapne mein tarpan karte huye dekhna
कुछ सपनों का अर्थ आदमी के लिए बुरा होता है तो कुछ का अर्थ अच्छा भी होता है । ऐसे में सपने में तर्पण करते हुए देखना स्वप्न विचार के हिसाब से एक बुरा सपना होता है। दरअसल स्वप्न ज्योतिष में इस सपने को परिवार में किसी बुजुर्ग के मृत्यु का संकेत माना गया है । अर्थात यह सपना देखने के बाद जातक को यह अनुमान लगा लेना चाहिए कि उसके परिवार में किसी बुजुर्ग की मृत्यु हो सकती है।
सपने में तराजू देखना sapne mein tarajoo dekhna
तराजू में तुलना sapne mein tarajoo mein tulana
सपने में तरबूज खाते देखना sapne mein tarbooj khate dekhna
तमाचा मारना sapne mein tamacha marna
सपने में तबला बजाना sapne mein tabala bajana
तपस्वी दिखना sapne mein tapaswi dekhna
सपने में ढोल देखना sapne mein dhol dekhna
टोपी सिर पर रखना sapne mein topi sir par rakhna
सपने में मछली का जाल sapne mein machhli ka jaal dekhna
छोटा जूता पहनना sapne mein chhota joota pahanna
सपने में टूटा हुआ छप्पर देखना sapne mein toota huaa chhappar dekhna