सपने में तोलना Sapne Mein tolana
सपने में तोलना Sapne Mein tolana
हमारे देश में लोग स्वप्न फल पर विश्वास अधिक इस लिए करते हैं क्योंकि प्राचीन ग्रंथों में बहुत जगह पर सपनों के द्वारा मिलने वाले संकेतों का वर्णन किया गया है । इसके अलावा स्वप्न ज्योतिष तो ज्योतिष विज्ञान की ही एक शाखा है जिसमें सपने के द्वारा मिलने वाले संकेतों के बारे में वर्णन मिलता है। हालांकि ज्योतिष के अन्य शाखाओं की तरह स्वप्न ज्योतिष को इतनी प्रसिद्धि नहीं मिल पाई है फिर भी सपनों पर विश्वास रखने वाले लोगों की संख्या बहुत ही बड़ी है । हमारे समाज में जब भी कोई व्यक्ति कोई सपना देखता है तो उसके आधार पर अपने शुभ तथा अशुभ फल का अंदाजा भी लगा लेता है ।
Sapne Mein tolana
वास्तविक जीवन में तोलना कोई बड़ी बात नहीं है। हालांकि जो लोग व्यापार से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह आम बात है पर अगर सपने में तोलना दिख जाए तो आपको थोड़ा आश्चर्य जरूर होगा । खासकर अगर आप व्यापारी नहीं है तो आपके लिए आश्चर्यचकित होना कोई बड़ी बात नहीं है । इसके साथ साथ कहीं ना कहीं आप इस सपने का अर्थ जानने के लिए उतावले भी हो जाएंगे । तो इस लेख में आगे बढ़िए और जान लीजिए कि सपने में तोलना कैसा होता है? क्योंकि यहां पर हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं । तो चलिए शुरू करते हैं ।
Sapne Mein tolana
अगर आप सपने में तोलना कैसा होता है इस बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता देना चाहेंगे कि यह सपना साकारात्मक नहीं होता है । दरअसल स्वप्न ज्योतिष के हिसाब से इस सपने को महंगाई बढ़ने का सूचक माना गया है । अतः यह सपना जब भी दिख जाए तो आपको समझ लेना चाहिए कि निकट भविष्य में महंगाई बढ़ सकता है।
सपने में तोप देखना Sapne Mein Top Dekhna
तोता दिखाई देना Sapne Mein Tota Dikhai Dena
सपने में तोंद बढ़ी देखना Sapne Mein Tond Badhi Dekhna
तेली देखना Sapne Mein Teli Dekhna
सपने में तेल देखना Sapne Mein Tel Dekhna
तूफान देखना या उसमें फंसना sapne mein toofan dekhna ya usme fansana
सपने में तेल पीना Sapne Mein Tel Pina
तीर दिखाई देना sapne mein teer dikhai dena
सपने में तीर चलाना sapne mein teer chalana