सपने में थक जाना Sapne Mein Thak Jaana
सपने में थक जाना Sapne Mein Thak Jaana
सपनों की दुनिया का सच वास्तविक जीवन की सच्चाई से बिल्कुल ही अलग होता है । यही कारण है कि लोग यह मानते हैं कि सपने कभी सच नहीं होते और इनका वास्तविक जीवन से कुछ लेना-देना ही नहीं होता है । परंतु दोस्तों ऐसा बिलकुल ही नहीं है। ज्योतिष शास्त्र कहता है कि सपनों की दुनिया से वास्तविक जीवन से संबंध है । क्योंकि सपनों के द्वारा व्यक्ति के निकट भविष्य में घटने वाली घटनाओं का संकेत मिलता है । अतः व्यक्ति अगर जागरूक है अपने सपनों के प्रति तो वह अपने आने वाले समय के बारे में आसानी से जान सकता है । तो दोस्तों फिर कैसे कहा जा सकता है कि सपनों की दुनिया का वास्तविक जीवन से कोई खास संबंध नहीं होता है । वैसे भी सपना हमारे वास्तविक जीवन का ही हिस्सा है क्योंकि यह हमारे नींद के समय आता है ।
Sapne Mein Thak Jaana
हम सब अपने वास्तविक दिनचर्या में जब भी कभी अधिक कार्य कर लेते हैं अथवा दौड़ते धूपते हैं तो थक जाते हैं । पर क्या आपको पता है कि यह थकने की परिस्थिति सपने में भी बन सकती है। तो दोस्तों इस लेख में हम सभी यह जानेंगे कि सपने में थक जाना किस प्रकार का फल देने वाला सपना है ? क्या आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं ? अगर हां तो देर किस बात की है चलिए जान लेते हैं इस बारे में।
Sapne Mein Thak Jaana
स्वप्न विचार के अनुसार अगर देखा जाए तो सपने में थक जाना एक बहुत ही बढ़िया सपना है । अतः किसी भी व्यक्ति को यह सपना जब भी दिखे तो उसे खुश हो जाना चाहिए । दोस्तों यह स्वप्न दृश्य व्यक्ति के लिए कार्य में सफलता मिलने का संकेत लेकर आता है। अर्थात इस सपने को देखने वाले व्यक्ति को उसके कार्य में सफलता प्राप्त हो सकती है । इस सपने का यही स्वप्न फल होता है।
सपने में त्रिशूल देखना Sapne Mein Trishool Dekhna
त्रिमूर्ति देखना Sapne Mein Trimoorti Dekhna
सपने में तोलिया देखना Sapne Mein toliya Dekhna
सपने में तोप देखना Sapne Mein Top Dekhna
तूफान देखना या उसमें फंसना sapne mein toofan dekhna ya usme fansana
सपने में तोता दिखाई देना Sapne Mein Tota Dikhai Dena
ठंड में ठिठुरना sapne mein thand mein thithurana
सपने में डॉक्टर देखना sapne mein doctor dekhna