सपने में दरवाजा गिरना Sapne Mein Darwaza girana
सपने में दरवाजा गिरना Sapne Mein Darwaza girana
पिछले लेख में हमने आपको बताया था कि सपने में दरवाजा खोलना कैसा होता है , किंतु इस लेख में हम आपको यह बताएंगे कि सपने में दरवाजा गिरना कैसा होता है ? दोस्तों दोनों ही सपना दरवाजे से ही संबंधित है, पर इन दोनों सपनों की अवस्था अलग अलग है। ऐसे में इनका स्वप्न फल भी अलग अलग होगा । वैसे भी बहुत सारी चीजों के सपने ऐसे आ जाते हैं जिनको अलग-अलग रूपों में देखने पर उनके फल भी अलग-अलग मिलते हैं । जैसे कि चांद का सपना , पानी का सपना इसी श्रेणी में आते हैं । पानी और चांद को भी सपने में अलग-अलग रूपों में देखने पर इनका फल अलग-अलग मिलता है ।
Sapne Mein Darwaza girana
दोस्तों हम सभी इस लेख में यह जानेंगे कि सपने में दरवाजा गिरना कैसा होता है ? यह सपना एक ऐसा सपना होता है जो बहुत कम ही देखने को मिलता है, परंतु जब यह सपना आता है तो आदमी इसके बारे में जानने के लिए उतावला हो जाता है । यदि आपके अंदर भी इस सपने के बारे में जानने की उत्सुकता है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए उत्तर आपको जरूर मिल जाएगा ।
Sapne Mein Darwaza girana
स्वप्न ज्योतिष में बहुत सारे सपनों के बारे में बताया गया है जिस के हिसाब से सपने में दरवाजा गिरना एक खराब सपना माना गया है। दरअसल यह सपना एक अशुभ संकेत वाला सपना है । ऐसे में जब भी आप यह सपना देखते हैं तो समझ जाएं कि यह सपना आपके लिए अशुभ संकेत लेकर आया है । अतः ऐसे समय आप सतर्क हो जाएं तथा ऐसा कुछ भी ना करें जिससे आपको किसी अशुभ परिस्थिति से सामना करना पड़े।
सपने में दरवाजा खोलना Sapne Mein Darwaza kholana
दमकल चलाना Sapne Mein Damkal Chalana
सपने में दक्षिणा लेना या देना Sapne Mein Dakshina lena ya dena
दंपति देखना Sapne Mein Dampatti Dekhna
सपने में थैली भरी देखना Sapne Mein Thaili Bhari Dekhna
थैली खाली देखना Sapne Mein Thaili khali Dekhna
सपने में थूकना Sapne Mein Thookana