सपने में दवा खाना या खिलाना Sapne Mein Dawa Khana ya Khilaana
सपने में दवा खाना या खिलाना Sapne Mein Dawa Khana ya Khilaana
सोते समय मनुष्य को बहुत सारे सपने आते हैं जिनमें से कुछ याद रह जाते हैं तो कुछ भूल जाते हैं । दोस्तों यह सबके साथ होता है की आदमी नींद में रात को सपना तो देख लेता है पर सुबह उठने के बाद वह सपने को भूल जाता है । ऐसी परिस्थिति में वह अपने दिमाग पर जोर देकर बहुत ही ज्यादा प्रयास करते हैं कि वह अपने सपने को याद कर पाए पर वह शायद ही इस कोशिश में सफल हो पाता है । पर ऐसे भी सपने आदमी को आते हैं जिसे वह भूल ही नहीं पाता। ऐसे सपनों को व्यक्ति याद तो रखता ही है साथ साथ यह भी जानने का प्रयास करता है कि उसके सपने का अर्थ क्या होगा ।
Sapne Mein Dawa Khana ya Khilaana
आज हम एक ऐसे ही सपने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखने के बाद व्यक्ति शायद ही भूल पाए । मेरे ख्याल से ऐसे सपनों को मैं तो नहीं भूल पाता हूं। दरअसल यहां पर हम जानेंगे कि सपने में दवा खाना या खिलाना कैसा फल प्रदान करता है? इस सपने का मतलब अगर आपको भी जानना है तो इस लेख में आपका तहे दिल से स्वागत है। तो चलिए जान लेते हैं इस बारे में विस्तार से ।
Sapne Mein Dawa Khana ya Khilaana
आदमी के लिए सपने में दवा खाना या खिलाना एक बढ़िया फल देने वाला सपना माना गया है । अतः यदि आपने भी यह सपना देखा है तो समझ लीजिए कि वह सपना आप के लिए अच्छा संकेत लेकर आया है। दरअसल इस सपने को स्वप्न ज्योतिष के हिसाब से अच्छा मित्र मिलने का संकेत माना गया है । ऐसे में अगर कोई व्यक्ति यह सपना देखता है तो उसको एक अच्छा मित्र मिल सकता है।
सपने में दलिया खाना या देखना Sapne Mein Daliya Khana Ya Dekhna
दलदल देखना Sapne Mein Daldal Dekhna
सपने में दर्पण में चेहरा देखना Sapne Mein Darpan Mein Chehara Dekhna
दर्पण देखना Sapne Mein Darpan Dekhna
सपने में दरार देखना Sapne Mein Daraar Dekhna
दरवाजा खोलना Sapne Mein Darwaza kholana
सपने में दरवाजा गिरना Sapne Mein Darwaza girana
दमकल चलाना Sapne Mein Damkal Chalana
सपने में दक्षिणा लेना या देना Sapne Mein Dakshina lena ya dena
दंपति देखना Sapne Mein Dampatti Dekhna
सपने में थैली भरी देखना Sapne Mein Thaili Bhari Dekhna