सपने में दांत टूटते देखना Sapne Mein Daant Tootate Dekhna
सपने में दांत टूटते देखना Sapne Mein Daant Tootate Dekhna
हमको सपने हमारे अंगों से संबंधित भी आ जाते हैं। जैसे कि सपने में बाजू कटे देखना या फिर Sapne Mein Daant Tootate Dekhna । ऐसे सपने आने पर आदमी को नींद खुलने के बाद भय सताने लगता है कि कहीं उसके सपने का अर्थ उसके लिए बहुत बुरा तो नहीं है? खैर ऐसा हो भी क्यों ना ? जब आदमी सपने में स्वयं के ही अंगों को टूटना देखेगा तो भय तो लगेगा ही नींद खुलने के बाद। तो दोस्तों ऐसे सपने जब आते हैं तो यूं ही नहीं आते बल्कि यह तो आप से ही जुड़े संकेत देने के लिए आते हैं ।
Sapne Mein Daant Tootate Dekhna
तो सपने में दांत टूटते देखना क्या संकेत देता है व्यक्ति को अगर आप भी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हो । यहां पर हम आपको इस बारे में विस्तार से बताएंगे कि स्वप्न में दांत को टूटते हुए देखने का मतलब क्या होता है ? तो आइए दोस्तों बिना किसी देरी के इस बारे में जान लेते हैं ।
Sapne Mein Daant Tootate Dekhna
अगर कोई व्यक्ति नींद में है और उसे सपने में दांत टूटते देखना हो जाता है तो इसमें डरने वाली कोई खास बात तो नहीं है , परंतु इस सपने की सच्चाई यही है कि यह आदमी के लिए खराब संकेत लेकर आता है। दरअसल ऐसी मान्यता है कि यह सपना समस्याओं में वृद्धि का सूचक होता है । अर्थात जातक को जब यह सपना दिखे तो उसको समझ लेना चाहिए कि निकट भविष्य में उसके समस्याओं में वृद्धि हो सकती है।
सपने में दहेज लेना या देना Sapne Mein Dahej Lena ya Dena
दही देखना Sapne Mein Dahi Dekhna
सपने में दस्ताना देखना Sapne Mein Dastaana Dekhna
दवात देखना Sapne Mein Dawaat Dekhna
सपने में दस्ताना पहनना Sapne Mein Dastaana Pahanana
दवा खाना या खिलाना Sapne Mein Dawa Khana ya Khilaana
सपने में दलिया खाना या देखना Sapne Mein Daliya Khana Ya Dekhna
दलदल देखना Sapne Mein Daldal Dekhna
सपने में दर्पण में चेहरा देखना Sapne Mein Darpan Mein Chehara Dekhna