सपने में दीपक देखना Sapne Mein Deepak Dekhna
सपने में दीपक देखना Sapne Mein Deepak Dekhna
हम आपको सपने में दीपक जलाने के बारे में एक अलग लेख में बता चुके हैं । यह लेख भी दीपक पर ही आधारित है परंतु यहां पर हम आपको स्वप्न में दीपक देखने के बारे में बताएंगे । क्या आप भी सपने में दीपक देखना कैसा सपना होता है इस बारे में जानना चाहते हैं । अगर जानना चाहते हैं तो यह लेख आप ही के लिए है । इस लेख में अंत तक बने रहिए आपको इस सपने का मतलब आसानी से पता चल जाएगा । तो चलिए शुरू करते हैं ।
Sapne Mein Deepak Dekhna
दोस्तों इंसान को जो सपने आते हैं वह अच्छे भी होते हैं और बुरे भी होते हैं । जब बुरे सपने आते हैं तो आदमी उसे लेकर चिंतित हो जाता है कि कहीं उसके सपने का अर्थ बुरा तो नहीं होगा ? इसके साथ ही बुरे सपनों को आदमी दोबारा नहीं देखना चाहता । पर अच्छे सपनों को आदमी बार-बार देखना चाहता है और अच्छे सपने मन को भी बहुत लुभाते हैं । सपने में दीपक देखना भी कुछ ऐसा ही सपना है जो देखने पर मन को बहुत अच्छा लगेगा ।
Sapne Mein Deepak Dekhna
वैसे अगर आप नींद में है और अचानक आपको सपने में दीपक देखना हो जाए तो आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है बल्कि खुश होने की जरूरत है । क्योंकि यह सपना जातक के लिए बहुत ही बढ़िया सपना होता है । दोस्तों स्वप्न ज्योतिष के हिसाब से दीपक यदि सपने में दिख जाए तो यह मान सम्मान बढ़ने का संकेत लेकर आता है । अतः यह सपना देखने के बाद समझ लेना चाहिए कि निकट भविष्य में मान सम्मान बढ़ने का योग बन रहा है।
सपने में दीपक जलाना Sapne Mein Deepak Jalana
दिया सलाई जलाना Sapne Mein Diyasalayi Jalana
सपने में दाह क्रिया देखना Sapne Mein Dah Kriya Dekhna
सपने में दाल कपड़ों पर गिरना Sapne Mein Daal Kapadon Par Girana
दामाद देखना Sapne Mein Damad Dekhna
सपने में पंछियों को दाना डालना Sapne Mein Panchhiyon Ko Daana Dalana
सपने में मृत दादा या दादी देखना Sapne Mein Mrit Dada Ya Dadi Dekhna