सपने में पटका बांधना sapne mein pataka bandhana
सपने में पटका बांधना sapne mein pataka bandhana
कोई जब एक सपना देखता है तो वह इस बात को सबसे पहले सोचता है कि उसके सपने का अर्थ क्या होगा ? क्योंकि हम सभी भारतवासी यह मानते हैं कि हमारे द्वारा देखे गए सपनों का हमें भी संकेत मिलता है । हमारे कई धर्म ग्रंथों में भी सपनों के द्वारा मिलने वाले संकेतों के बारे में वर्णन मिलता है।
इनमें सबसे अग्रणी स्वप्न शास्त्र है जिसमें सपनों के बारे में विस्तार से व्याख्या मिलता है। इसके अलावा लाल किताब में भी बहुत से सपनों के बारे में बताया गया है । अतः आप यदि चाहें तो इन पुस्तकों का अध्ययन कर के बहुत सारे सपनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं तथा यह पता लगा सकते हैं कि कौन से सपने अच्छे होते हैं और कौन से बुरे होते हैं ?
sapne mein pataka bandhana
आदमी को अगर सपने में पटका बांधना दिख जाए तो इसका फल उसको क्या मिलेगा हम सभी यहां पर इसी बारे में जानने का प्रयास करेंगे । यह सपना कई बार व्यक्ति को दिख जाता है जो अपने साथ खास संकेत लेकर आता है । यदि आप भी इस सपने का अर्थ जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़िए आपको इसके बारे में उत्तर मिल जाएगा ।
sapne mein pataka bandhana
यदि किसी व्यक्ति को सपने में पटका बांधना दिख जाए तो यह सपना उसके लिए बहुत ही शुभ फल प्रदान करने वाला सपना माना जाएगा , क्योंकि स्वप्न विचार इस सपने को लेकर यह कहता है कि यह सपना मान सम्मान तथा धन बढ़ने का सूचक होता है। अर्थात आपने अगर इस सपने को देखा है तो समझ लीजिए कि आपके लिए मान सम्मान तथा धन में वृद्धि होने का संकेत है।
सपने में पगड़ी देखना Sapne Mein Pagadi dekhna
सपने में पाखाना देखना Sapne Mein Pakhaana Dekhna
सपने में पखाना खाना Sapne Mein Pakhaana Khaana
Sapne Mein Pakwan khana ya banana
सपने में पंडाल देखना Sapne Mein Pandal dekhna
सपने में पंजीरी खाना Sapne Mein panjiri khana
Sapne main nukili chij se chot Lagna
सपने में नीलम देखना Sapne Mein Neelam dekhna