सपने में फाख्ता देखना sapne mein fakhta dekhna
सपने में फाख्ता देखना sapne mein fakhta dekhna
सपनों के बारे में क्या सच है और क्या झूठ है इस पर लंबा चर्चा बहुत हो सकता है । वैसे इसे लेकर मनुष्य में मतभेद भी बहुत पाए जाते हैं । कोई कहता है कि नींद के समय आदमी की आत्मा शरीर से बाहर निकल कर घूमने जाती है तो वह जिन जिन परिस्थितियों से होकर गुजरती है वही सपने में आते हैं। विज्ञान कहता है कि आदमी अपने दिनचर्या में जिन जिन चीजों से अधिक प्रभावित होता है वही सपने में देखता है । भारत का ज्योतिष शास्त्र कहता है कि सपनों के द्वारा व्यक्ति के आने वाले निकट भविष्य के बारे में संकेत मिलता है । अर्थात ऐसे कितने ही मत पाए जाते हैं मानव समाज में सपनों को लेकर जिसके बारे में आप जानेंगे तो आश्चर्य चकित रह जाएंगे।
sapne mein fakhta dekhna
खैर यह लेख एक नए सपने के बारे में है जिसका अर्थ आप सभी अवश्य ही जानना चाहेंगे । दरअसल इस लेख का विषय यह है कि सपने में फाख्ता देखना किस प्रकार का सपना होता है और अगर आप इसे देखते हैं तो आप पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा? दोस्तों अगर यह सपना आपको दिख जाएगा तो कहीं ना कहीं आप इसके बारे में जानने के लिए बेताब अवश्य ही हो जाएंगे । तो स्वप्न में फाख्ता देखने का मतलब आइए जान लेते हैं बिना किसी देरी के ।
sapne mein fakhta dekhna
दोस्तों यह सपना देखने में भले ही आपको अच्छा लगे या सकारात्मक लगे परंतु इसका स्वप्न फल व्यक्ति के लिए बड़ा ही नकारात्मक होता है , क्योंकि स्वप्न ज्योतिष इस सपने को पत्नी की ओर से कष्ट मिलने का सूचक मानता है तथा साथ-साथ मानसिक ग्लानि होने का भी संकेत मानता है । अर्थात अगर आप यह सपना देखते हैं तो समझ लीजिए कि आपको पत्नी की ओर से कष्ट मिलने का योग बन रहा है तथा मानसिक ग्लानि की भी योग बन रहा है।
सपने में फांसी लगाना sapne mein fansi lagana
सपने में फवारा देखना sapne mein fawaara dekhna
सपने में फलाहार करना sapne mein falahaar karna
सपने में फल फूल खाना sapne mein fal phool khana
सपने में फल की गुठली देखना sapne mein fal ki guthli dekhna
सपने में फरिश्ता देखना sapne mein farishta dekhna
सपने में फफोला टूटना sapne mein fafola tootna
सपने में फटे कपड़े देखना sapne mein fate kapde dekhna