सपने में फिटकिरी देखना sapne mein feetkeeri dekhna
सपने में फिटकिरी देखना sapne mein feetkeeri dekhna
हमारे समाज में सपनों का अर्थ जानना समझना कोई नई बात नहीं है । प्राचीन काल से ही ऐसा चलता आ रहा है । इसका प्रमाण हमें कई प्राचीन पुस्तकों के माध्यम से भी प्राप्त हो जाता है । जैसे कि रामायण में बताया गया है कि राजा दशरथ की मृत्यु के पूर्व सूचना का संकेत भगवान राम को बनवास के समय मिल गया था। रावण को भी मृत्यु से पहले बुरे सपने आने लगे थे । भगवान श्री कृष्ण के मामा कंस को भी मृत्यु जब नजदीक थी तब उन्हें भी डरावने सपने आते थे। इसके अलावा स्वप्न शास्त्र तो पूर्णता सपनों पर ही आधारित है । ऐसे में हम सभी मान सकते हैं कि भारतीय संस्कृति में सपनों का महत्व प्राचीन काल से ही है ।
sapne mein feetkeeri dekhna
फिटकरी का उपयोग तो आप जानते ही होंगे । इसके औषधीय उपयोग बहुत सारे पाए जाते हैं । परंतु यदि किसी को सपने में फिटकिरी देखना हो जाए तो यह कहीं ना कहीं व्यक्ति के लिए कुछ खास संकेत जरूर लेकर आता है । हमारे संस्कृति में तो ऐसा माना भी जाता है कि हर सपने का एक खास मतलब होता है। तो स्वप्न में फिटकिरी देखने का मतलब क्या होता है क्या आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं ? अगर हां तो बने रहिए इस लेख में आखिरी तक ।
sapne mein feetkeeri dekhna
फिटकिरी आदमी के लिए कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं में गुणकारी तो होता ही है, परंतु साथ साथ सपने में अगर दिख जाए तो कुछ कम लाभकारी नहीं होता है । दोस्तों सपने में फिटकिरी देखना बहुत ही बढ़िया सपना होता है क्योंकि यह व्यक्ति के लिए धन लाभ होने का संकेत लेकर आता है । इसलिए जब भी किसी जातक को यह सपना दिख जाए तो उसे यह अनुमान लगा लेना चाहिए कि जल्द ही उसे धन लाभ होने वाला है।
सपने में फाटक पार करना sapne mein fatak paar karna
सपने में फाटक देखना sapne mein fatak dekhna
सपने में फाख्ता देखना sapne mein fakhta dekhna
सपने में फांसी लगाना sapne mein fansi lagana
सपने में फवारा देखना sapne mein fawaara dekhna
सपने में फलाहार करना sapne mein falahaar karna
सपने में फल फूल खाना sapne mein fal phool khana
सपने में फल की गुठली देखना sapne mein fal ki guthli dekhna