सपने में फूटी आंख देखना sapne mein footi aankh dekhna
सपने में फूटी आंख देखना sapne mein footi aankh dekhna
मनुष्य जीवन भी कम रहस्यमई नहीं होता है । आदमी का जीवन भी रहस्यों से भरा होता है। ऐसे में लोग मनुष्य जीवन के रहस्य को जानने का भी भरपूर प्रयास करते हैं परंतु पूर्णता नहीं जान पाते हैं । किंतु ऐसे बहुत सारे संकेत होते हैं जिन पर यदि व्यक्ति ध्यान दे तो वह अपने जीवन के कुछ राहस्यों का अनुमान अवश्य ही लगा सकता है । इन सब के बारे में हमारे शास्त्रों और पुराणों में विधिवत बताया गया है। दोस्तों इन्हीं संकेतों में से एक संकेत होता है सपना। आदमी अपने स्वप्न में देखे गए दृश्य के आधार पर बहुत आसानी से जान सकता है कि उसके आने वाले जीवन में क्या बदलाव होने वाले हैं ।
sapne mein footi aankh dekhna सपने में फूटी आंख देखना
खैर हम तो यहां पर इस लेख में एक नए सपने का अर्थ बताने वाले हैं जिसके आधार पर हम सभी यहां अनुमान लगाएंगे कि यह हमारे जीवन के बारे में क्या बदलाव के संकेत देता है ? दोस्तों इस लेख का विषय है सपने में फूटी आंख देखना कैसा फल देने वाला सपना होता है ? हालांकि मनुष्य अपने जीवन में बहुत ऐसे लोगों को देखता है जिनकी आंखें किसी ना किसी दुर्घटना में फूट जाती है किंतु सपने में तो ऐसा बार-बार नहीं दिखता है और जब दिखता है तो कुछ गंभीर संकेत अपने साथ लेकर आता है । तो आइए जान लेते हैं इस बारे में।
sapne mein footi aankh dekhna
यदि सपने में फूटी आंख देखना पड़ जाए तो समझ लीजिए कि यह सपना एक बहुत ही खराब संकेत वाला सपना है । ज्योतिष भी इसे खराब संकेत मानता है और कहता है कि यह सपना शारीरिक और आर्थिक कष्ट बढ़ने का संकेत होता है। यानी जो जातक यह सपना देखता है उसे यह अनुमान लगा लेना चाहिए कि निकट भविष्य में उसके शारीरिक और आर्थिक कष्ट बढ़ने वाले हैं।
सपने में फूंक मारना sapne mein foonk marna
सपने में फुहार पड़ते देखना sapne mein fuhaar padte dekhna
सपने में फुल्का खाते देखना sapne mein fulka khate dekhna
सपने में फुलझड़ी छूटते देखना sapne mein fuljhadi chhutate dekhna
सपने में फिरोजा रत्न देखना sapne mein firoza ratna dekhna
सपने में फिटकिरी देखना sapne mein feetkeeri dekhna
सपने में फाटक पार करना sapne mein fatak paar karna
सपने में फाटक देखना sapne mein fatak dekhna
सपने में फाख्ता देखना sapne mein fakhta dekhna
सपने में फांसी लगाना sapne mein fansi lagana
सपने में फवारा देखना sapne mein fawaara dekhna