सपने में मगरमच्छ देखना sapne me magarmachchha dekhna
सपने में मगरमच्छ देखना sapne me magarmachchha dekhna :- अपने जीवन में नए-नए सपने देखना उन सपनों के बारे में जानने के लिए उत्सुक होना आदमी की प्रकृति रही है. हिंदू धर्म में तो सपनों को प्रमुखता से स्थान दिया गया है और कहा गया है कि सपनों के द्वारा आदमी के आने वाले समय के बारे में बहुत कुछ आसानी से जाना जा सकता है । बस इसके लिए स्वप्न विचार का ज्ञान होना बेहद ही आवश्यक है । तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके सपने का अर्थ क्या होगा तो आपको सपने विचार के बारे में अध्ययन करना चाहिए ।
सपने में मगरमच्छ देखना sapne me magarmachchha dekhna
खैर यह लेख जिस विषय पर आधारित है उससे तो आप वाकिफ ही होंगे क्योंकि शीर्षक पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि हम आपको यहां पर क्या बताने वाले हैं । तो चलिए आज हम सब इस लेख में यह जानने का प्रयास करते हैं कि अगर सपने में मगरमच्छ देखना हो जाता है तो इस सपने का स्वप्न फल व्यक्ति को क्या मिलेगा । तो चलिए इस बारे में जानकारी का सिलसिला शुरु करते हैं ।
यदि वास्तविक जीवन में मगरमच्छ दिख जाए तो थोड़ा भय सा लगेगा , क्योंकि यह एक खूंखार जीव होता है । किंतु अगर सपने में मगरमच्छ दिख जाए तो डरावना नहीं बल्कि शुभ होता है । क्योंकि स्वप्न ज्योतिष के अनुसार सपने में इस जीव को देखने पर शुभ समाचार मिलने का योग बनता है । अर्थात यदि आपने यह सपना देख लिया है तो समझ लीजिए कि आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
सपने में मगरमच्छ देखना = शुभ समाचार मिले
Sapne mein bhabhi dekhna सपने में भाभी देखना
सपने में मक्खी देखना sapne me makhkhi dekhn
Sapne mein bhagte dekhna सपने में भागते देखना
सपने में मखमल पर बैठना sapne me makhmal par baithana
Sapne mein bhai dekhna ( brother dream ) सपने में भाई देखना
सपने में मकड़ी देखने का मतलब sapne me makadi dekhne ka matlab
बालों की देखभाल कैसे करे- ( Hair Care Tips In Hindi )
सपने में मंदिर देखना sapne me mandir dekhna