सपने में मिठाई खाना या बांटना sapne me mithai khana ya bantna
सपने में मिठाई खाना या बांटना sapne me mithai khana ya bantna :- भारतीय संस्कृति में सपनों का महत्व प्राचीन काल से ही रहा है । इसलिए कई प्राचीन ग्रंथों में सपनों का वर्णन पाया जाता है । स्वप्न शास्त्र तो पूर्णता सपनों पर ही आधारित है । इसके अलावा लाल किताब में भी अच्छे बुरे सपनों का वर्णन पाया जाता है । तुलसीदास के भी राम चरित्र मानस में सपनों का जिक्र किया गया है। रामायण में भी बताया गया है कि जब राजा दशरथ की मृत्यु होने वाली थी तब भगवान राम को सपनों के माध्यम से संकेत मिल गया था ।
sapne me mithai khana ya bantna
तो जब सपनों की बात चल ही रही है तो आइए इस लेख में हम सब जानते हैं कि sapne me mithai khana ya bantna किस तरह का सपना होता है । इस सपने का दृश्य देखने में मन को बहुत ही अच्छा लगेगा फिर इसका अर्थ पता करने के लिए व्यक्ति बेताब तो हो ही जाएगा । अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सपने में मिठाई खाना या बांटना किस तरह का सपना होता है तो इस लेख को पूरा पढ़िए उत्तर प्राप्त हो जाएगा।
नींद की अवस्था में इंसान को तरह-तरह के सपने आ ही जाते हैं । अगर आपने sapne me mithai khana ya bantna देख लिया है तो आपको खुश होना चाहिए। इस सपने को लेकर ऐसा माना जाता है कि यह सपना बिगड़े काम बनने का सूचक होता है । अर्थात इस सपने को देखने के बाद जातक को यह समझ लेना चाहिए कि बिगड़े काम बनने वाले हैं । अतः यह सपना एक तरह से बहुत ही अच्छा सपना होता है जातक के लिए।
सपने में मिठाई खाना या बांटना = बिगड़े काम बने
sapne me bhikhari dekhna सपने में भिखारी देखना
सपने में माली देखना sapne me mali dekhna
Home Remedies To Remove Pimples In Face in hindi
सपने में फूलों की माला पहनना sapne me phoolon ki mala pahanna
Sapne mein bhai dekhna ( brother dream ) सपने में भाई देखना
सपने में मांस देखना sapne me maans dekhna
मुँह में छाले होने के कारण और घरेलू उपाय आइए जानते हैं
सपने में मस्जिद देखना sapne me masjid dekhna
मुँह की बदबू को कैसे दूर करें – ( How To Remove The Stench Of Mouth )