सपने में मुंडन कराना या होते देखना कैसा होता है
सपने में मुंडन कराना या होते देखना :- हिंदू धर्म में कई मौकों पर मुंडन की परंपरा है। ऐसे में भारतीय संस्कृति में मुंडन का कार्य चलता ही रहता है । किंतु जब sapne me mundan karana या होते देखना व्यक्ति को स्वप्न में आ जाता है तो वह अलग ही तरह से सोच में पड़ जाता है तथा यह भी जानने का प्रयास करने लगता है कि इस सपने का अर्थ क्या होगा ? तो अगर आप को भी sapne me mundan karana या होते देखना हुआ है तो आप इस सपने का संकेत जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़िए उत्तर प्राप्त हो जाएगा । अतः चलिए शुरू करते हैं ।
सपने में मुंडन कराना या होते देखना
स्वप्न शास्त्र कहता है कि इंसान नींद की अवस्था में जो भी सपने देखता है उस सपने के द्वारा उसके आने वाले समय के बारे में संकेत मिलता है। यानी कि आप नींद की अवस्था में जब भी कोई सपना देखते हैं तो उस सपने के आधार पर आप यह आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका निकट भविष्य कैसा रहेगा?
सपने में फूलों की माला पहनना sapne me phoolon ki mala pahanna
यदि किसी जातक को सपने में मुंडन कराना या होते देखना हो जाए तो यह जातक के लिए अच्छा सपना होता है । क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह सपना गृहस्थी का तनाव दूर होने का संकेत लेकर आता है । तो जब भी यह सपना दिख जाए तो समझ लेना चाहिए कि गृहस्थी का तनाव दूर होने का योग बन रहा है । अतः कुल मिलाकर यह एक अच्छा सपना होता है।
सपने में मुंडन कराना या होते देखना = गृहस्थी का तनाव दूर हो
Sapne mein bhabhi dekhna सपने में भाभी देखना
सपने में मीट खाना sapne me mit khana
Sapne mein baaloo chhante dekhna सपने में बालू छानते देखना
सपने में मिर्च खाना sapne me mirch khana
Sapne mein bhai dekhna ( brother dream ) सपने में भाई देखना
सपने में मिर्गी से पीड़ित होना या देखना किस तरह का सपना होता है