सपने में सांप नेवले की लड़ाई देखना कैसा सपना होता है
सपने में सांप नेवले की लड़ाई देखना :- सपनों की दुनिया एक ऐसी दुनिया है जिसके बारे में दुनिया का हर इंसान जानना चाहता है । दरअसल सभी लोग सपने देखते हैं और उससे बहुत ज्यादा प्रभावित होते हैं । ऐसी परिस्थिति में सपनों के बारे में जानने की उत्सुकता सबके अंदर होती है । शायद ही आपको दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति मिलेगा जो सपनों के बारे में ना जानना चाहता हो। मेरे ख्याल से तो हर आदमी सपनों के बारे में जानना चाहता है क्योंकि सपनों के दृश्य का असर व्यक्ति के मन पर बहुत ही गहरा पड़ता है। ऐसी परिस्थिति में वह अपने देखे गए सपने के बारे में जानने के लिए बेहद ही बेचैन हो जाता है । आप भी जब कोई सपना देखते होंगे तो उसके बारे में अवश्य ही जानने के लिए बेचैन हो जाते होंगे ।
Sapne me sanp nevle ki ladai dekhna
मित्रों इस लेख में हम सब यह जानेंगे कि सपने में सांप नेवले की लड़ाई देखना किस प्रकार का सपना होता है । दोस्तों सांप और नेवले को एक दूसरे का दुश्मन कहा जाता है क्योंकि यह जब भी एक दूसरे को देखते हैं तो दुश्मन की तरह पेश आते हैं । ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को सपने में सांप नेवले की लड़ाई देखना दिख जाता है तो अवश्य ही वह इस बारे में जानने के लिए परेशान हो जाएगा कि इसका स्वप्न फल क्या होगा ? तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सपने में सांप नेवले की लड़ाई देखने का मतलब क्या होता है तो हमारे इस देश को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ लीजिए आपको उत्तर मिल जाएगा ।
Sapne me sanp nevle ki ladai dekhna
यदि कोई व्यक्ति नींद की अवस्था में है और उसे सपने में सांप और नेवले की लड़ाई देखनी हो जाती है तो यह सपना उसके लिए अच्छा सपना नहीं होता है। दरअसल इस सपने को एक नकारात्मक सपना माना गया है क्योंकि यह सपना कोर्ट कचहरी में जाने का योग लेकर आता है । अतः जब आपको यह सपना दिखे तो समझ लीजिए कि कोर्ट व कचहरी में जाने का योग बन रहा है आपके लिए जो कि एक शुभ संकेत है। क्योंकि कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाना किसी भी जातक के लिए खराब ही होता है । अतः आप सतर्क हो जाइए तथा ऐसा कुछ भी मत कीजिए जिससे कि आपको कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाना पड़े ।
सपने में सांप नेवले की लड़ाई देखना = कोर्ट कचहरी जाना पड़े
तो इस लेख में हम सब ने जाना कि सपने में सांप नेवले की लड़ाई देखने का मतलब क्या होता है । दोस्तों आशा करते हैं कि यह लेख आप सब को पढ़कर अच्छा लगा होगा । अगर यह लेख अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर कीजिए।
सपने में सांप छत से गिरना sapne me sanp chhat se girna
sapne me sanp dekhna सपने में सांप देखना
सपने में सांप के दांत देखना sapne me sanp ke dant dekhna
Spinach Benefits In Hindi पालक खाने फायदे
सपने में संगीत देखना या सुनना sapne me sangit dekhna ya sunana
sapne me sanp ka mans dekhna सपने में सांप का मांस देखना या खाना
सपने में सफेद कुर्ता देखना sapne me safed kurta dekhna