सपने में सुगंध महसूस होना sapne me sugandh mahsus hona
सपने में सुगंध महसूस होना sapne me sugandh mahsus hona :- भारतीय संस्कृति में ऐसा माना जाता है कि सपनों के द्वारा व्यक्ति के आने वाले समय में घटने वाली घटनाओं का संकेत पहले ही प्राप्त हो जाता है । ऐसे में कोई भी आदमी अपने सपने के द्वारा यह आसानी से पता कर सकता है कि उसके आने वाले समय में क्या कुछ घटनाएं घटने वाली है । मित्रों हमारे प्राचीन ग्रंथों में भी इस बात का वर्णन मिलता है कि सपनों के द्वारा खास संकेत मिलता है । बाल्मीकि रामायण में वर्णन मिलता है कि जब राजा दशरथ की मृत्यु होने वाली थी तब भगवान राम को पहले ही सपनों के द्वारा संकेत मिल गया था। ठीक ऐसे ही रावण को मृत्यु के पहले भी उसे बुरे सपने आने लगे थे । यही कारण है कि हमारे देश में हिंदू धर्म में लोग सपनों पर अधिक विश्वास रखते हैं ।
sapne me sugandh mahsus hona
कई बार हम सपने में सुगंध महसूस करने लगते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि सपना आदमी कैसा भी देख सकता है ऐसे में इंसान सपने में सुगंध महसूस करना भी देख सकता है । तो हम यहां पर आप सबको यही बताने जा रहे हैं कि सपने में सुगंध महसूस करने का सपना किस प्रकार का फल प्रदान करता है । यदि आपको भी जानना है कि सुगंध महसूस करने का सपना कैसा होता है तो आपका हमारे इस लेख में तहे दिल से स्वागत है । आप बस इस लेख में शुरू से अंत तक बने रहिए आपको पता चल जाएगा की सुगंध महसूस करने का सपना किस प्रकार का सपना होता है । तो चलिए जान लेते हैं।
sapne me sugandh mahsus hona
सपने में सुगंध महसूस करना एक एेसा सपना है जो अगर किसी जातक को दिख जाता है तो यह सपना अच्छा संकेत नहीं माना गया है । दरअसल यह सपना चमड़ी की बीमारी आने का सूचक होता है । सपनों के ज्ञान के अनुसार ऐसा माना जाता है कि यह चमड़ी की बीमारी आने का योग लेकर आता है । ऐसे में जो भी जातक यह स्वप्न देख लेता है उसे यह अनुमान लगा लेना चाहिए कि निकट भविष्य में उसे चमड़ी की बीमारी से सामना करना पड़ सकता है । ऐसे में यह सपना उसके लिए बड़ा ही खराब संकेत वाला सपना है । अतः व्यक्ति को अपने त्वचा को लेकर सतर्क रहना चाहिए ।
सपने में सुगंध महसूस होना = चमड़ी की बीमारी आने का योग
स्वप्न में सुगंध महसूस करना कैसा होता है इस लेख में हम सब ने इसी बारे में चर्चा किया। यह चर्चा कैसा लगा आप सबको हमें कमेंट करके जरूर बताइए तथा साथ-साथ अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए धन्यवाद।
सपने में सीमा पार करना sapne me sima par karna
सपने में सुनसान जगह देखना sapne me sunsan jagah dekhna