सपने में हाथी देखना sapne me hathi dekhna
सपने में हाथी देखना sapne me hathi dekhna : – मित्रों हाथी बहुत ही विशालकाय जंतु है। भारत में हाथी बहुत ही बड़ी संख्या में पाई जाती हैं। अगर कहा जाए कि भारत हाथियों का देश है तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी । भारत के जंगलों में हाथियों की भरमार है इसके सिवा अफ्रीकी कॉन्टिनेंट में भी हाथी बहुत बड़ी मात्रा में पाई जाती है। अब दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि मैं भला हाथी के बारे में क्यों बात कर रहा हूं तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि यह लेख हाथी के सपने पर ही आधारित है । sapne me hathi dekhna इसलिए मैं आपके साथ हाथी के बारे में चर्चा कर रहा हूं तो अगर हाथी से संबंधित सपने के बारे में आप भी विस्तारपूर्वक जानना चाहते हैं तो यह लेख आप जैसे पाठक के लिए है ।
sapne me hathi dekhna
मित्रों इस लेख में हम सब जानेंगे कि sapne me hathi dekhna कैसा सपना होता है । दोस्तों सपने में हाथी तो दिख सकता है लेकिन हाथी कई रूप में सपने में दिखता है । इसलिए हम हाथी के हर तरह के सपने के बारे में इसी लेख में बताएंगे ताकि आप जान सके कि हाथी को अलग-अलग सपने में देखने का मतलब क्या होता है । यदि आप भी जानना चाहते हैं कि हाथी देखने का मतलब क्या होता है तो हमारे इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ लीजिए आपको यहां जरूर पता चल जाएगा कि सपने में हाथी देखना कैसा फल प्रदान करता है । तो चलिए शुरू करते हैं ।
सपने में हाथी देखना sapne me hathi dekhna
( 1 ) यदि किसी व्यक्ति को सपने में हाथी की सवारी करना दिख जाता है तो उसके लिए बहुत ही उत्तम सपना होता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि सपने में हाथी की सवारी करना मान-सम्मान बढ़ने तथा सरकार से लाभ होने का संकेत होता है। अतः यह सपना एक अच्छा सपना है ।
( 2 ) लेकिन दोस्तों यदि सपने में सिर्फ हाथी देखना होता है तो हाथी का दिखाई देना भी आपके लिए खास फल प्रदान करता है तथा यह सपना ऐश्वर्य की प्राप्ति का संकेत होता है । तो यह सपना देखने के बाद आप समझ लीजिए कि आपको ऐश्वर्य की प्राप्ति होने वाली हैं।
( 3 ) दोस्तों sapne me hathi dekhna संतान होने का तथा नया कार्य शुरू होने का भी संकेत होता है । जब आपको सपने में हाथी दिख जाए तो आप यह अनुमान लगा लीजिए कि आपका संतान हो सकता है अथवा आपके लिए नया कार्य शुरू हो सकता है।
( 4 ) कई बार सपने में इंसान को मस्त हाथी देखना हो जाता है । तो हम आपको बताएंगे कि सपने में हाथी मस्त देखना धन वृद्धि होने का सूचक होता है। तो जब आप सपने में हाथी मस्त देख लीजिए तो समझ लीजिए कि धन वृद्धि होने का योग बन रहा है।
सपने में हाथ धोना sapne me hath dhona
सपने में हवेली देखना sapne me haweli dekhna
सपने में हलवाई की दुकान देखना कैसा सपना होता है