सपने में सर मुंडाना sapne me sar mundana
सपने में सर मुंडाना sapne me sar mundana :- सपनों के बारे में यदि गहराई से अध्ययन किया जाए तो सपनों की दुनिया बहुत ही रहस्यमई लगती है । नींद की अवस्था में हम सब जब भी कोई सपना देखते हैं और जब नींद खुल जाती है तो सपनों का एहसास बहुत ही गहरा होता है । ऐसे में हम सब यह सोचने के लिए विवश हो जाते हैं कि आखिर सपने किस दुनिया से आते हैं और कौन इनको संचालित करता है तथा जिनके आने का क्या कारण होता है । ऐसे में वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो जब हम किसी चीज के बारे में ज्यादा सोच विचार कर लेते हैं तो वही चीज का सपना हमें नींद की अवस्था में आ जाता है । लेकिन स्वप्न विचार का मानना है कि सपने अपने आप किसी भी चीज का दृश्य लेकर चले आते हैं तथा साथ-साथ आने वाले भविष्य के बारे में भी संकेत लेकर आते हैं ।
sapne me sar mundana
अगर देखा जाए तो सपने इसी दुनिया से संबंधित आते हैं तथा हमारे ही जीवन के कार्यकलापों अथवा धरती के दृश्यों को लेकर आते हैं । आश्चर्य तो तब होता है जब हम ऐसे सपने देख लेते हैं जिसकी उम्मीद हमें भी नहीं होती है । खैर जो भी हो पर इस लेख में हम सब जिस सपने का अर्थ जानेंगे वह सपना sapne me sar mundana है जिसके बारे में आप भी अवश्य ही जानना चाहते होंगे । क्या आपने भी सर मुंडाने का सपना देखा है और आप भी इसका अर्थ जानना चाहते हैं । अगर हां तो आप इस लेख को अंत तक पढ़िए आपको उत्तर प्राप्त हो जाएगा । तो आइए दोस्तों बिना किसी देरी के इस सपने का अर्थ हम सब जान लेते हैं ।
sapne me sar mundana
आदमी का मन नाहक ही कोई सपना देखने के बाद उसके बारे में जानने के लिए बेचैन हो जाता है । यह तो कुदरत का करिश्मा ही है कि हम सब सो रहे होते हैं तो हमें सपने आते हैं और हम उनसे से बड़ा ही अधिक प्रभावित हो जाते हैं । तो अगर बात सपने में सर मुंडाना कैसा होता है इस बारे में किया जाए तो हम आपको यहां पर बता देना चाहेंगे कि स्वप्न विचार के हिसाब से सर मुंडाने का सपना एक नकारात्मक किस्म का सपना होता है तथा ऐसा माना जाता है कि यह सपना गृह क्लेश में वृद्धि का योग लेकर आता है। इसलिए जब सोते समय यह सपना आपको दिख जाए तो समझ लीजिए कि आपको गृह क्लेश में वृद्धि होने का संकेत मिल रहा है जो आपके लिए नकारात्मक साबित होने वाला है ।
सपने में सर मुंडाना sapne me sar mundana = गृह क्लेश वृद्धि हो
मित्रों इस पोस्ट में हम सब ने जाना कि सपने में सर मुंडाना किस प्रकार का स्वप्न फल प्रदान करने वाला सपना होता है । अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें तथा हमें भी कमेंट करके बताएं कि आपको यह कैसा लगा।
सपने में हिसाब-किताब लगाना कैसा सपना होता है
सपने में हिमपात देखना sapne me himpat dekhna
sapne me hathi dekhna सपने में हाथी देखना
सपने में हाथ धोना sapne me hath dhona