21 दिन तक भारत बंद क्यों हुआ आप भी जानिए इसका कारण

21 दिन तक भारत बंद क्यों हुआ आप भी जानिए इसका कारण :- करोना वायरस से बचने के लिए पूरे भारत में लॉक डाउन चल रहा है । कल ही प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस की घोषणा की है । ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि आखिर इस 21 दिन के भारत बंद का लॉजिक क्या है। इसके साथ-साथ देश के लोग यह भी जानना चाहते हैं कि क्या इस 21 दिन के भारत बंद से कोरोना वायरस खत्म भी हो पाएगा या कि नहीं हो पाएगा
तो हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि इस 21 दिनों के बंद के पीछे का क्या उद्देश्य है । दोस्तों विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस 14 दिनों तक सक्रिय रहता है और इस वायरस से ग्रसित किसी भी मरीज में 7 दिनों में लक्षण दिखाई देने लगते हैं । अतः 14 दिनों में अर्थात 7 अप्रैल तक यह पता चल जाएगा कि कौन कौन बीमार है और कौन कौन बीमार नहीं है । इसके साथ-साथ जो बीमार है वह अपने घर में ही रहे हैं इसलिए 14 अप्रैल तक उनके परिवार के भी लक्षण दिख जायेंगे।
परंतु कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि लॉक डाउन 1 बहुत ही जरूरी फैसला है लेकिन गरीबों के लिए बहुत ही कठोर साबित हो सकता है। किंतु भीड़ की वजह से कोरोनावायरस तेजी के साथ फैलने लगता है इसलिए लॉक डाउन करना भी बेहद जरूरी कदम है । लॉक डाउन का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाना है । फिलहाल भारत में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 560 हो गया है और मरने वालों की संख्या 11 हो चुकी है