घर में बासुरी रखने से नहीं होती है कभी पैसों की कमी :- भगवान श्रीकृष्ण हमेशा अपने साथ में बांसुरी रखते थे और मधुर ध्वनि में बजाते भी थे। दरअसल बासुरी भगवान श्री कृष्णा बेहद प्रिय है । यही कारण है कि भगवान बांसुरी को हमेशा अपने साथ रखते थे ।लेकिन क्या आपको पता है कि बांसुरी से वास्तु दोष भी दूर किया जा सकता है । जी हां यह बिल्कुल सही है । अपने घर के किसी भी दीवार पर अथवा मंदिर के बाहर यदि कोई बासुरी का जोड़ा लटका देता है तो घर में पैसों का आगमन पढ़ने लगता है ।
यदि आप बच्चों के कमरे में बांसुरी लगाना चाहते हैं तो सफेद रंग का बासुरी लगाएं । वही यदि आप पति पत्नी के कमरे में बांसुरी लगाना चाहते हैं तो कमरे में हरे रंग की बांसुरी को कहीं छुपा कर रख दीजिए। ऐसा करने से पति पत्नी के बीच में प्यार बढ़ने लगता है तथा साथ साथ एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना भी बढ़ने लगती है।