10 शुभ फल वाले सपने 10 shubh fal wale sapne

10 शुभ फल वाले सपने 10 shubh fal wwalesapne :- हम सभी के लिए सपनों की दुनिया बड़ी ही रहस्यमई लगती है। यही कारण है कि हम सब मनुष्य जब भी कोई सपना देखते हैं तो सपनों के रहस्य के बारे में भी जानने के लिए उत्सुक हो जाते हैं । हमारे धार्मिक किताबों में भी बहुत जगह सपनों का वर्णन मिलता है। इसके अलावा ज्योतिष विज्ञान में भी सपनों का बेहद ही महत्व है। स्वप्न ज्योतिष भी यही कहता है कि सपनों के द्वारा निकट भविष्य में घटने वाली शुभ तथा अशुभ घटनाओं का संकेत मिलता है। अतः आप भी चाहे तो अपने सपने के आधार पर यह पता लगा सकते हैं कि आपका आने वाला समय शुभ रहेगा अथवा अशुभ रहेगा। तो यहां पर हम आपको 10 शुभ फल वाले सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आप भी अवश्य जानना चाहेंगे। तो चलिए हम सब 10 शुभ फल वाले सपने के बारे में जान लेते हैं।
10 shubh fal wale sapne
( 1 ) अगरबत्ती अर्पित करना :- यदि किसी को सपने में अगरबत्ती अर्पित करना दिख जाता है तो यह सपना शुभ फल के मिलने का सूचक होता है । इसलिए यह सपना देखने के बाद यह समझ लेना चाहिए कि उसके लिए यह सपना शुभ का सूचक है।
( 2 ) काला रंग देखना :- काला रंग भी सपने में देखने का मतलब बहुत अच्छा होता है। स्वप्न ज्योतिष का मानना है कि सपने में काला रंग देखने पर व्यक्ति को शुभ फल मिलता है । अतः आप ने भी इस सपने को सोते समय देख लिया है तो समझ लीजिए कि शुुुुभ फल मिलने वाला है।
( 3 ) गिलहरी देखना :- गिलहरी के महत्व को रामसेतु के निर्माण से जोड़कर देखा जाता है । ऐसे में गिलहरी का सपना यदि कोई जातक देख लेता है तो उसे खुश होना चाहिए। स्वप्न विचार के अनुसार यह सपना जातक के लिए बहुत ही शुभ होता है।
( 4 ) ग्वाला अथवा ग्वालिन देखना :- गाय चराने वाला ग्वाला अथवा ग्वालिन भी किसी को सपने में दिख जाए तो इसे शुभ फल का सूचक माना गया है। अतः जातक को यह सपना देखने के बाद खुश होना चाहिए।
( 5 ) जटाधारी साधु देखना :- साधु महात्मा तो हमारे लिए सदा ही पूजनीय होते हैं लेकिन अगर सपने में भी जटाधारी साधु दिख जाए तो यह अच्छा संकेत होता है तथा इसे व्यक्ति के लिए शुभ संकेत माना जाता है।
( 6 ) धब्बे देखना :- सपने में यदि धब्बे देखना भी हो जाए तो यह बेहद ही शुभ संकेत होता है जातक के लिए ।
( 7 ) परिवार देखना :- हम सब अपने परिवार के साथ हमेशा ही समय व्यतीत करते हैं लेकिन यह परिवार आपको सपने में दिख जाए तो आप यह समझ लीजिए कि आपको शुभ फल मिलने वाला है।
( 8 ) योगासन करना :- शायद आप योगासन करते होंगे लेकिन क्या आपने सपने में योगासन किया है अगर हां तो समझ लीजिए यह आपके लिए बेहद ही शुभ है।
( 9 ) लाल आंखें देखना :- नींद की अवस्था में सपने में लाल आंखें देखना भी शुभ फल की प्राप्ति का सूचक होता है । अतः जातक को यह सपना देखने के बाद खुश होना चाहिए ।
( 10 ) सफेद कुर्ता देखना :- अगर आपको सपने में सफेद कुर्ता दिख जाता है तो यह सपना भी आपके लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है।