नींद में लगातार डरावने सपने देखना

नींद में लगातार डरावने सपने देखना :- संसार का हर आदमी सपने देखता है और उसका अर्थ जानना चाहता है । आपको कोई ऐसा व्यक्ति ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा जो सपने नहीं देखता हो। हां जो लोग मां के पेट से ही अंधे होते हैं उन लोगों को सपने नहीं आते हैं। दरअसल यह लोग विजुअल सपने नहीं देख पाते हैं। बाकी के सभी लोग सपने देखते हैं और उसके बारे में जानना चाहते हैं।
नींद में लगातार डरावने सपने देखना
अब रही बात इस लेख के बारे में तो यहां पर हम आपको बताएंगे कि सपने में नींद में लगातार डरावने सपने देखना कैसा फल प्रदान करता है । तो इस बारे में जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़िए ।
आपको भी लगातार डरावने सपने आते हैं तो यह सपना आपके लिए बड़ा ही खराब सपना है। दरअसल ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति इस सपने को लगातार देखता है उसके प्राणों को यमराज 1 साल के भीतर ही हर ले जाते हैं। अर्थात यह सपना सूचना देता है कि जातक के प्राण को 1 साल के भीतर यमराज द्वारा हर लिया जाएगा।