सपने में किसी अपाहिज की सेवा करना

सपने में किसी अपाहिज की सेवा करना :- सपने ऐसे नहीं आते । जब नींद लग जाती है तभी सपने आते हैं । कभी-कभी इंसान अर्ध निंद्रा की अवस्था में भी सपने देख लेता है। दोस्तों क्या आप जानते हैं कि हमें सपने क्यों आते हैं । अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि सपने आने वाले निकट जीवन में घटने वाली घटनाओं का संकेत देने के लिए आते हैं। अतः कोशिश करेंगे तो आप भी सपने के द्वारा मिलने वाले संकेतों को जान सकेंगे।
अगर आप किसी की सेवा करेंगे तो यह आपको अवश्य ही अच्छा लगेगा । यदि सपने में भी आपको ऐसा करना दिख जाए तो अच्छा लगेगा। अतः इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि सपने में किसी अपाहिज की सेवा करना कैसा सपना होता है। तो इस लेख को पूरा पढ़िए आपको इस बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी ।
हर सपने का एक खास अर्थ जरूर होता है । तो सपने में किसी अपाहिज की सेवा करना दिख जाए तो इसका भी फल व्यक्ति को जरूर मिलेगा । अतः इस सपने के स्वप्न फल की बात करें तो यह सपना व्यक्ति के लिए उच्च पद की प्राप्ति होने का सूचक होता है । अर्थात जो भी आदमी यह सपना नींद की अवस्था में देख लेता है निकट भविष्य में उसे उच्च पद की जरूर प्राप्ति होती है।