सपने में प्रसूति गृह में प्रवेश करना

सपने में प्रसूति गृह में प्रवेश करना :- अगर स्वप्न शास्त्र की बात माने तो हर सपने के पीछे कुछ न कुछ रहस्य अवश्य ही होता है । दरअसल जब आदमी को सपने आते हैं तो अपने साथ-साथ संकेत लेकर आते हैं जिसके आधार पर कोई भी जातक यह अनुमान लगा सकता है कि उसका आने वाला समय कैसा रहेगा। ऐसा आप भी कर सकते हैं यह बड़ा ही आसान कार्य है।
यदि सपने में प्रसूति गृह में प्रवेश करना किसी व्यक्ति को दिख जाए तो क्या स्वप्न फल प्राप्त होता है यहां पर हम सब इसी बारे में जानने की कोशिश करेंगे। क्या आपने यह सपना देखा है और आप भी इस बारे में जानने के लिए बेताब हैं । यदि हां तो लेख को अंत तक पढ़ लीजिए उत्तर अवश्य ही मिल जाएगा ।
यह एक नकारात्मक सपना होता है अतः सपने में प्रसूति गृह में प्रवेश करना दिख जाए तो सतर्क हो जाना चाहिए। दरअसल सपनों के ज्ञान के अनुसार ऐसा माना जाता है कि यह सपना सौभाग्य का नाश होने का सूचक होता है। तो इस खराब सपने को देख लेने के बाद आप समझ लीजिए कि यह समय आपके सौभाग्य के नाश होने का है।