सपने में बीमा कराना sapne me bima karana

सपने में बीमा कराना :- अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि कब देखे गए सपनों का फल मिलता है और कब देखे गए सपनों का फल नहीं मिलता है। तो इस सवाल का जवाब यह है कि रात्रि 12:00 बजे के बाद और सुबह से पहले जो सपने देखते हैं उनका स्वप्नफल आदमी को प्राप्त होता है और रात्रि 12:00 बजे से पहले तथा दिन में देखे जाने वाले सपनों का फल नहीं मिलता है क्योंकि यह सपना मानसिक विकृति के कारण मनुष्य को आते हैं ।
तो मित्रों आइए इस लेख में हम सब यह जानते हैं कि सपने में बीमा कराना कैसा सपना होता है ? क्या आपको भी इस सपने का अर्थ जानना है । यदि हां तो यह लेख पूरा पढ़िए उत्तर आपको यहां पर अवश्य ही मिल जाएगा।
यदि किसी को सपने में बीमा कराना दिख जाए तो यह बुरा संकेत माना जाता है । क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि यह सपना व्यक्ति के जीवन में अनेक कठिनाइयों से सामना करने का संकेत होता है । तो आपने यह सपना देखा है तो समझ लीजिए कि जीवन में अनेक कठिनाइयों से सामना करना पड़ेगा।