सपने में भिखारी को भला बुरा कह कर भीख देना

सपने में भिखारी को भला बुरा कह कर भीख देना :- बहुत बार ऐसा होता है कि आदमी सपने में कोई ऐसा कार्य कर देता है जिसके करने के बारे में वह वास्तविक जीवन में सोच भी नहीं सकता है । लेकिन वह कर भी क्या सकता है । सपने जिस भी रुप में आ जाएं इंसान को देखना ही पड़ता है। इस दृष्टि से देखा जाए तो इंसान सपने देखने के लिए मजबूर होता है । कोई भी सपना बुरा लगने पर बीच में नहीं छोड़ सकता। सपने सिनेमा के पीछे थोड़े होते हैं ।
मित्रों सपने में भिखारी को भला बुरा का कर भीख देना कैसा सपना होता है यहां पर हम सब इसी बारे में चर्चा करेंगे । तो अगर आप को भी इस बारे में जानना है तो हमारे इस लेख में आपका स्वागत है। तो आइए इस बारे में जानकारी का सिलसिला शुरु करते हैं ।
सपना देखने वाले जातक के लिए सपने में भिखारी को भला बुरा का कर भीख देना नकारात्मक सपना होता है । सपनों के ज्ञान के अनुसार यह सपना दुर्भाग्य की सूचना तथा दुखद फल मिलने का सूचक होता है। तो आप यह सपना देखने के बाद समझ लीजिए कि यह आपके लिए दुर्भाग्य का सूचक है और आपको इसका दुखद फल मिलेगा।