सपने में आदर सहित मूत्र का सेवन करना

सपने में आदर सहित मूत्र का सेवन करना :- बहुत सारे ऐसे सपनों को हम नींद में देख लेते हैं जिन्हें हम अपने वास्तविक जीवन में बेहद ही गंदा मानते हैं । लेकिन क्या करें इंसान के सामने यही मजबूरी होती है कि वह अपनी नींद में आए हुए सपनों को हर हाल में देखता है । दरअसल नींद खुलने के बाद ही सपने आ जाते हैं वरना उसे देखना ही पड़ता है ।
दोस्तों वास्तविक जीवन में इंसान मूत्र का सेवन नहीं कर सकता है क्योंकि यह काम उसे बेहद ही घिनौना लगेगा। लेकिन यही चीज सपने में दिख जाए तो आदमी कुछ नहीं कर सकता और उसे सपना देखना ही पड़ता है । तो इस घिनौने सपने का अर्थ यदि आप भी जानना चाहते हैं तो लेख पूरा पढ़िए क्योंकि हम यहां पर आप सबको बताने जा रहे हैं कि सपने में आदर सहित मूत्र का सेवन करना कैसा सपना होता है । तो चलिए जान लेते हैं ।
यदि किसी को सपने में आदर सहित मूत्र का सेवन करना दिख जाता है तो यह सपना उसे देखने में भले ही गंदा लगेगा लेकिन इसका स्वप्न फल बड़ा ही बढ़िया होता है। दरअसल ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि यह सपना व्यक्ति के लिए निश्चित ही महा धनी होने का संकेत होता है । यानी कि आपने यदि यह सपना देख लिया है तो आप निश्चित ही महा धनी हो जाएंगे।