सपने में जूते की चोरी हो जाए

सपने में जूते की चोरी हो जाए :- जूते की चोरी शादी में होती है । दरअसल एक रस्म होता है जिसमें सालियां दूल्हे के जूते को चुराती है। लेकिन ऐसे भी जूते की चोरी हो सकती है । शादी में चोरी हुआ जूता तो वापस देने के बाद दूल्हे को मिल जाता है परंतु ऐसे जूते की चोरी हो जाए तो नहीं मिलता है । हां अगर चोर पकड़ा जाए तो मिलने की संभावना होती है । मित्रों अगर यही चीज सपने में दिख जाए तो आदमी जरूर इसका अर्थ जानना चाहेगा।
तो इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि सपने में जूते की चोरी हो जाए तो व्यक्ति को क्या फल प्राप्त होता है । क्या आप भी इसका मतलब जानना चाहते हैं। यदि जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आखरी तक बने रहिए आपको इस बारे में पता चल जाएगा ।
यदि सपने में जूते की चोरी हो जाए तो यह बड़ा ही नकारात्मक संकेत वाला सपना होता है । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि यह सपना यह संकेत देता है कि आने वाले समय में जातक को अनेक रोगों से पीड़ित होना पड़ेगा। ऐसे में यदि आपने यह सपना देखा है तो यह मान कर चलिए कि आप निकट भविष्य में अनेक रोगों से पीड़ित हो जाएंगे।