सपने में रेगिस्तान की यात्रा करते समय आंधी का अनुभव करना

सपने में रेगिस्तान की यात्रा करते समय आंधी का अनुभव करना :- अक्सर रेगिस्तान की जगह निर्जन होती है, जहां दूर-दूर तक बस्ती नहीं नजर आती है। ऐसी जगहों पर लोग कबीलों के रूप में निवास करते हैं तथा भेड़ बकरियां उंट इत्यादि जानवरों को पालते हैं। ऐसे में बहुत से लोग उत्सुकता के साथ रेगिस्तान घूमने भी जाते हैं । रेगिस्तान घूमना एक अलग ही तरह का एहसास कराता है । ऊंचे ऊंचे रेत के टीले कंटीले झाड़ व धूल की आंधी यहां की मुख्य खासियत होती है।
अतः साथियों इस पोस्ट में हम सब जानेंगे कि सपने में रेगिस्तान की यात्रा करते समय आंधी का अनुभव करना किस प्रकार का सपना होता है । क्या आप भी इस सपने का अर्थ जानना चाहते हैं । यदि हां तो इस लेख में आपका तहे दिल से स्वागत है ।
अगर कोई व्यक्ति सपने में रेगिस्तान की यात्रा करते समय आंधी का अनुभव करना देख लेता है तो यह बड़ा ही बढ़िया संकेत देता है। स्वप्न विचार का मानना है कि जो भी व्यक्ति यह सपना देख लेता है उसके सौभाग्य के द्वार खुल जाते हैं। तो आपने यह सपना देख लिया है तो समझ लीजिए कि आपके सौभाग्य के द्वार जल्द ही खुल जाएंगे।
Nice article
Comments are closed.