सपने में अपने आप को पुस्तक पढ़ते देखना

0
284
सपने में अपने आप को पुस्तक पढ़ते देखना
सपने में अपने आप को पुस्तक पढ़ते देखना
सपने में अपने आप को पुस्तक पढ़ते देखना :- इंसान जीवन भर किसी ना किसी सपने के पीछे जरूर भागता है । क्योंकि सपने देख कर उसे पूरा करने का प्रयास सभी लोग करते हैं । लेकिन यह सपने नींद में नहीं बल्कि जागते वक्त आते हैं । लेकिन जो सपने नींद की अवस्था में आते हैं ज्योतिष व्यर्थ नहीं मानता है बल्कि ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि इनके द्वारा भी इंसान को संकेत प्राप्त होते हैं जो अच्छे भी होते हैं और बुरे भी होते हैं।
 कई बार ऐसा होता है कि कोई आदमी सोते समय सपने में स्वयं को पुस्तक पढ़ते हुए देख लेता है। ऐसे में वह यह जानने का प्रयास करता है कि सपने में अपने आप को पुस्तक पढ़ते देखना कैसा सपना होता है। अतः हम आप सबको इसी सपने का मतलब बताने जा रहे हैं । इस लेख को पढ़कर इस सपने का मतलब आप भी जान सकते हैं।
  स्वप्न ज्योतिष के अनुसार सपने में अपने आप को पुस्तक पढ़ते देखना बहुत ही अच्छा सपना होता है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह सपना देखने के बाद व्यक्ति का समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ता है । इसलिए नींद में यह सपना जब भी दिख जाए तो आप की समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ सकती है।