सपने में बहुत मांस खाना sapne mein bahut mans khana

सपने में बहुत मांस खाना :- मनुष्य सपने दो तरह से देखता है । एक तो वह सपना होता है जो खुली आंखों से देखा जाता है और मेहनत व लगन से पूरा किया जाता है। लेकिन सपना नींद की अवस्था में भी देखा जाता है। नींद की अवस्था में देखे जाने वाले सपनों के बारे में कहा गया है कि सपने कभी अपने नहीं होते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है सपनों का हमारे जीवन से गहरा नाता होता है। सपने अक्सर हमारे आने वाले समय में घटने वाली घटनाओं का संकेत देने आते हैं ।
मांस तो हम सब में से कुछ लोग खाते ही हैं लेकिन बहुत से लोग मांस नहीं भी खाते हैं। लेकिन सपने में कोई भी व्यक्ति मांस खाना देख सकता है। सपने में बहुत मांस खाना कोई व्यक्ति देख लेगा तो वह आश्चर्य में पड़ जाएगा और वह बेचैन हो जाएगा कि आखिर इस सपने का मतलब क्या होगा ?
कोई आदमी सपने में बहुत मांस खाना यदि देख लेता है तो यह उसके लिए बेहद नकारात्मक सपना साबित होगा। दरअसल सपनों के ज्ञान के अनुसार माना जाता है कि यह सपना आदमी के लिए राज्य की ओर से दंड मिलने का संकेत होता है । तो जब कोई व्यक्ति इस सपने को नींद की अवस्था में देख ले तो उसे समझ लेना चाहिए कि आने वाले समय में उसे राज्य की तरफ से दंड मिल सकता है।