Happy New Year 2021 Shayari in hindi नए साल की शायरी 2021

0
316
Happy New Year 2021 Shayari in hindi 
 
 
Happy New Year 2021 Shayari in hindi 
 
नमस्कार दोस्तों हम आप सब के लिए यहां पर नए साल की 50 खूब बेहतरीन शायरी लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आपको अच्छा लगेगा और आप भी अपने ग्रीटिंग के साथ अपने मित्र अथवा अपने चाहने वालों को यहां से चुनिंदा शायरी पढ़कर ग्रीटिंग कार्ड में भेज सकते हैं तो इस लेख क पूरा पढ़िए
आपको नए साल की शायरी ( Happy New Year 2021 Shayari in hindi ) बहुत ही बेहतरीन लगेगी धन्यवाद
 
 
 
 
 
 
Happy New Year 2021 Shayari in hindi 
 
 
 
 
 
 
 
 

( 1 ) 

मिल जाती है कितनो को ख़ुशी
मिट जाते हैं कितनो के गम
ग्रीटिंग इसलिए भेजते हैं हम
ताकि दूर रहकर भी तेरी याद ना हो कम ।
( 2 )
रोएगी आंखें मुस्कुराने के बाद
आएगी यह बारात दिन ढल जाने के बाद
कभी मुझसे दोस्त तुम रूठना नहीं
यह जिंदगी ना रहेगी तेरे रुठ जाने के बाद ।
 ( 3 ) 
हम अपनों के दिल में रहते हैं
इसलिए हर दर्द को चाहते हैं
कोई हम से पहले मुबारकबाद ना दे दे
इसलिए सबसे पहले पहले ग्रीटिंग भेजते हैं।
 ( 4 ) 
हर पल खुशी पर हक हो तेरा
खुशियों से भरा सफर हो तेरा
गम कभी करवट न बदले तेरी तरफ
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा तेरा ।
( 5 )
आपने क्या  सोचा था ग्रीटिंग नहीं आएगा
आपका यह दोस्त आपको भूल जाएगा
अरे यही तो अदा है हमारी आपको सताने की
वरना आप जैसे दोस्त को कौन भुला  पाएगा।
 ( 6 )
सितारों को गिन के दिखाना मुश्किल है
किस्मत में जो लिखा है उसे मिटाना मुश्किल है
आपको  मेरी जरूरत हो या ना हो दोस्त
आपकी अहमियत लफ्जों में जताना मुश्किल है ।
( 7 )
फूल बनकर मुस्कुराना हम जानते हैं
मुस्कुराकर गम भुलाना हम जानते हैं
मिल के लोग खुश   हुए  तो क्या हुआ
बिना मिले रिश्ते निभाना हम जानते हैं ।
( 8 )
हो पूरी दिल की हर ख्वाइश  आपकी
और मिले खुशियों का जहां आपको
अगर आप मांगे आसमा का एक तारा
तो खुदा दे दे सारा आसमा आपको ।
(  9 ) 
साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा
ले लो ग्रीटिंग मेरा इस नए साल पर
कल का क्या पता वक्त कहां ले जाएगा ।
( 10 )    Happy New Year 2021 Shayari in hindi 
दिल में आपकी हर बात रहेगी
जगह छोटी है मगर आबाद रहेगी
चाहे हम भुला दे इस जमाने को
यह प्यारी सी दोस्ती हमेशा याद रहेगी ।
( 11 )
काश रेखा ने हमें अपना सी कोठी बनाया होता
अपने साथ हमें मंदिर में बैठाया होता
सुना करते हम आपके दिल की हर बात को
और खुदा से आपकी हर बात को मनाया होता ।
( 12 )
शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी
पर दोस्तों से गिला नहीं करते हम
अच्छे नहीं बुरे ही सही तुम्हें साल मुबारक हो
पर हम जैसे दोस्त सबको  मिला नहीं करते ।
( 13 )
बेवजह किसी को सताया नहीं करते
हद से ज्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते
जिसकी सांस चलती हो आपकी लफ्जों से
उन्हें अपनी आवाज के लिए  तरसाया नहीं करते ।
( 14 ) 
प्यार की गलियों में कोई गम ना हो
हमारा प्रेम कभी दोस्त कम ना हो
यह दुआ है नए साल का की तुम
खुश रहो तुम्हें कभी कोई दोस्त गम ना हो ।
( 15 )
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है
आपको न पाना हमारी मजबूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस खामोशी को
क्या खामोशी को जुबा देना जरूरी है ।
( 16 )
तुम मेरे चमन की सबसे हंसी गुलाब हो
जो दिन रात देखता हूं तुम वह ख्वाब हो
तुम चांद हो तुम चांदनी कुदरत का नूर हो
नव वर्ष तुम्हें मुबारक  तुम तो लाजवाब हो ।
( 17 )
दिल की कलम से यह ग्रीटिंग कार्ड लिखा है मैंने
मोहब्बत से भरा एक पैगाम लिखा है मैंने
न किसी और को पढ़ने देना न दिखाना किसी को
ये ग्रीटिंग कार्ड बस तुम्हारे नाम लिखा है मैंने
( 18 )
हर पल खिली रहे तुम्हारी जीवन की बहारें
तुमको लग जाये जिंदगी के बाकी दिन हमारे
तुम्हारी जिंदगी के दिन इतने हो मेरे दोस्त
जितने  की दिखाई देते हैं आसमान में तारे ।
 ( 19 )
तुम पास रहो या दूर जानेमन
दिल से दिल की आवाज  मिल सकते हैं हम
न ग्रीटिंग के न फोन के मोहताज है हम
एक हिचकी से तेरे दिल को हिला सकते हैं हम ।
( 20 )    Happy New Year 2021 Shayari in hindi 
बहार होती तो तितलियां जरूर आती
नमी आंखों में हो  तो सिसकियां जरूर आती
कहने को लोग कहते हैं खूब याद आते हो
याद करते तो हिचकियां जरूर आती ।
( 21 ) 
एक दुआ मांगते हैं अपने भगवान से
चाहते हैं खुशी आपकी पूरे अरमान से
सारी हसरते पूरी हो यार आपकी
आप नया साल मनाए पूरे अरमान से ।
( 22 )
बंद ग्रिटींग में कैद है दिल का जज्बात मेरा
इसे खोल के देखो नीचे लिखा है नाम मेरा
कोई पूछे कौन है यह महबूब तुम्हारा
न घबराना ले लेना नाम सरेआम मेरा ।
( 23 )
ग्रीटिंग भेज रहा हूं नए साल पर तुमको
जमाने की हर खुशी इसके साथ है
खुशियों से दुआओं से ये भरी पड़ी है
यह सौगात जो तुम्हारे साथ में है ।
( 24 ) 
मेरे दोस्त मुझे वो तेरी याद चाहिए
दिन रात चाहने वाली दिलदार चाहिए
जो करे दिल से मोहब्बत की मीठी बातें
ग्रीटिंग कार्ड और बस तुम्हारा प्यार चाहिए।
 ( 25 )
हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं
वह गुलाब जो आज तक खिला नहीं
नए साल पर आपको सब कुछ मिले
जो दुनिया में आज तक किसी को ना मिला नहीं
( 26 )
चेहरे पे हंसी छा जाती है
आंखों में सुरूर आ जाती है
जब तुम्हारा ग्रीटिंग मिलता है
मुझे खुद  पे गरूर आ जाता है ।
( 27 )
तुम्हारी दोस्ती तुम्हारी वफा ही काफी है
तमाम उम्र आसरा ही काफी है
जहां भी मिलो मिलके मुस्कुरा देना
मेरे लिए ये  सिलसिला ही काफी है ।
 
( 28 ) 
रात में फिर से सुरूर हो जाएगा
सूरज भी रोशनी के साथ आ गया
यह सुबह का माहौल सभी को भा गया
और तुमने आंखें खोली ग्रीटिंग मेरा आ गया।
 ( 29 )
जिनका दीदार किया है आज तक मैंने
उनको भी मुझसे थोड़ा सा प्यार हो जाये
नए साल पर यही विनती किया मैंने
उज्जवल सनम का संसार हो जाए ।
( 30 )  Happy New Year 2021 Shayari in hindi 
दर्द की दीवार पर फरियाद लिखा करते हैं
हर रात तन्हाई में आवज किया करते हैं
ए खुदा उन्हें जरूर खुश रखना
जिन्हें हम तुमसे पहले याद किया करते हैं ।
( 31 ) 
दोस्ती होती नहीं भूल जाने के लिए
जिंदगी मिलती है दोस्त बनाने के लिए
हमसे दोस्ती करोगे तो इतनी ख़ुशी देंगे
वक्त नहीं मिलेगा आंसू बहाने के लिए ।
( 32 )
उस पार ही सही किनारा तो है
टिमटिमातही सही सितारा तो है
हो जाती है ग्रीटिंग से तसल्ली
दूर ही सही कोई हमारा तो है।
 ( 33 )
खुशबू आपकी दोस्ती को महका जाती है
आपकी हर बात हमको बहका जाती है
सांस तो बहुत देर लेती है आने जाने में
हर सांस से पहले आपकी याद आ जाती है ।
( 34 ) 
हमें अपनी यादों में बसाए रखना
हमारी यादों को दिल से लगाए रखना
बहुत लंबा है ये सफर जिंदगी का
एक हिस्सा हमें भी बनाए रखना ।
 
( 35 )
बिखरी हुई जुल्फों को जंजीर बना लो
आंखों में बंद ख्वाब का तस्वीर बना लो
कागज पे लकीर बहुत खींच ली तुमने
उन सबको मिलाकर मेरी तस्वीर बना लो ।
( 36 )
हवाओं के बिना फिजाओं को सुरूर न हो
चांदनी को चांद बिना गुरूर न होता
आप जैसे दोस्त न होते इन जहां में तो
दिल ग्रीटिंग लिखने को मजबूर न होता ।
 
( 37 )
तुमको हमें याद करने की फुर्सत नहीं
हमको तुम्हें भुलाने की आदत नहीं
तुम्हें भुला के जिए भी कैसे ए दोस्त
तेरे बिना जीने की जो आदत नहीं ।
( 38 )
चमन में फूल खिलते हैं तो आपके लिए
गगन में तारे निकलते हैं तो आपके लिए
गम के बादल हमें घेर ले हमेशा
बरसात हो खुशियों की तो सिर्फ आपके लिए
( 39 )
हर पल होठों पर आपकी हंसी है
हर पल दिल में दोस्त आपकी खुशी है
सितारे भी जमी पर आकर आपको देख ले
ऐसी चांद की तरह चमकती आपकी जिंदगी है ।
( 40 )  Happy New Year 2021 Shayari in hindi 
ग्रीटिंग लिखा करेंगे जिगर में अख्तियार करो
है अगर अजीज तो दिल लगा के प्यार करो
धड़कन मिट नहीं सकती ग्रीटिंग के मजमून से
मैं भी आऊंगा जानम थोड़ा इंतजार करो ।
( 41 ) 
ऐ मेरे दोस्त मुझे सिर्फ तेरी याद चाहिए
दिन-रात चाहने वाली दिलदार चाहिए
करे जो दिल से मोहब्बत की मीठी बातें
ग्रीटिंग कार्ड और बस तुम्हारा प्यार चाहिए।
( 42 )
प्यार का दीप जले खैर से लम्हा गुजरे
जो भी दिन आए शौक के अच्छा गुजरे
आपके वास्ते हम दिल से दुआ करते हैं
यह नया साल हर साल से अच्छा गुजरे ।
( 43 )
आपके दिल में रहने का मुकाम मिल जाता
आपके खुले  होठो को मेरा नाम मिल जाता
आज आप तो सुना दो अपने दिल की दास्तां
काश आज ग्रीटिंग कार्ड का पैगाम आ जाता।
( 44 )
ग्रीटिंग कार्ड मैं तेरे नाम लिख रहा हूं
जरा ग्रीटिंग पढ़कर तेरे दिल कि आरजू जान लेना
हर रोज आहे हैं भरकर जीता और मरता हूं
बदनसीब दिल के लिए दो शब्द मर्ज की दवा लिख देना।
 ( 45 )
लिखा जो है खत ध्यान से पढ़ना ए सनम
अगर हो सके तो खत को पास रखना ये सनम
क्या तुझे प्यार कबूल है मेरा की नहीं
जरा सोच समझ के जवाब देना ऐ सनम ।
( 46 ) 
इल्तजा है खुदा से मेरी बस इतनी
कभी अश्क ना आए आंखों में जानम
चाहत है मुस्कुराती रहो नव वर्ष पर
झोली खुशियों से भर जाए तुम्हारी ए जानम ।
( 47 ) 
कभी जब तन्हा होता हूं दिल को तेरी याद सताती है
देखता हूं जब मैं ग्रीटिंग तुम्हारा उसमें सूरत तुम्हारी ही नजर आती है ।
( 48 )
रास्ता उन्हें मोहब्बत का दिखाने को खुशी से हमने दिल जलाया अपना
ग्रीटिंग लिखा खून से वफा बढ़ाने के लिए जिस्म से हमने लहू बहाया अपना ।
( 49 ) 
एक तुम ही तो हो जिससे प्यार करता हूं
तेरे लिए जीता हूं तेरे लिए मरता हूं
मैंने  जब तुम्हें उस खुदा से मांग ही रखा है
तो भला जालिम जमाने से कहां डरता हूं ।
( 50 )
जान तुम हो हमारी हम जान है तुम्हारी
खत पहुंचाने का तुम्हें हम पहचान हैं तुम्हारी
नव वर्ष मुबारक हर खुशियों हैं खुशियां है साथ तुम्हारे
वैसे ही तुम्हारे बिना जिंदगी वीरान है हमारी।

( 51 ) 

तकदीर का गम दुनिया का सितम हर हाल में सहना पड़ता है
नव वर्ष आते ही तड़पते दिल को ग्रीटिंग लिखना पड़ता है।
 ( 52 ) 
सोने की कदर सुनार जानता है
हीरो की कदर जानता है जौहरी
जो भूल हुई हो हमसे बीते साल में
उस हर खता की मांगता हूं सारी।
( 53 )
नया साल आया है इंतजार के बाद
करार दिल को आएगा तेरे दीदार के बाद
दिल में एक तूफान उठा है जानेमन
शांत होगा इश्क के इज़हार के बाद ।
( 54 )
भले ही ना कोई मुलाकात याद रखना
न कोई भी हुई बात याद रखना
विनती है हमारी आपसे बस इतनी
नये साल पे भेजी ये सौगात याद रखना।
 ( 55 )
हर पल खिली रहे तुम्हारे जीवन की बहारें
तुमको ही लग जाये जिंदगी के बाकी दिन हमारे
तुम्हारी जिंदगी के दिन हो इतने मेरे दोस्त
जितने कि दिखाइ देते हैं आसमान पर तारे।
 ( 56 )
आने वाले साल में जमाने की हर खुशी मिले तुमको
ये दुआ है रब से सौ साल की जिंदगी मिले तुमको
मेरे साथ मेरे घर वालों की यही दुआ है रब से
पास न हो कभी गमों के अंधेरे हर पल रोशनी मिले तुमको ।
( 57 )
तुम मेरे चमन की सबसे हंसी गुलाब हो
जो दिन रात देखता हूं तुम ओ ख्वाब हो
तुम चांद हो तुम चांदनी कुदरत का नूर हो
नव वर्ष तुम्हें मुबारक तुम तो लाजवाब हो ।
( 58 )
मैं रात की तनहाई में तुझे आवाज दिया करती हूं
चांद सितारों से जिक्र किया करती हूं
नव वर्ष तुम्हें मुबारक हो मेरे दिलदार
ख्वाबों मे मैं तेरा इंतजार किया करती हूं ।
( 59 )
हो नववर्ष तुमको मुबारक ए सनम
जिंदगी पुष्प सी मुस्कुराती रहे
गम की छाया तक न पड़े जिस्म पर
चांदनी तेरी आंगन सजाती रहे ।
( 60 ) Happy New Year 2021 Shayari in hindi 
बुद्धि यश और बल बड़े दिन रात
प्रेम का पुष्प हर पल खिलती रहे
ये नववर्ष तुमको मुबारक हो सनम
सुर्ख होटो पर मुस्कान आती रहे ।
( 61 )
तुमको ग्रीटिंग  लिखने के लिए मेरा पेन हर पल तैयार रहता है
 तुम हमें ग्रीटिंग लिखो या न लिखो हमें फिर भी तेरा इंतजार रहता है ।
( 62 ) 
लगता है मोहब्बत के रिश्ते में जो पहले थी वो बात न रही
 क्या तुम्हारी नजर में इतने गिर गये इक ग्रीटिंग की मेरी औकात न रही ।
( 63 )
अश्कों में जलाएं फिरता हूं यादों के दिए मैं तेरे लिए
ये वर्ष मुबारक तुझे जानम ये गम तो बने हैं हमारे लिए।
 ( 64 ) 
ग्रीटिंग भेज रहा हूं नए साल पर तूमको जमाने की हर खुशी इसके साथ है
खुशियों से दुआओं से भरी पड़ी है ये सौगात जो तुम्हारे साथ है ।
( 65 )
आप भले ही भूल जाओ हमे मगर हम आपको भूल न पायेंगे
तब तब याद आएगी आपको हमारी जब जब हमारा ग्रीटिंग उठायेंगे ।
( 66 ) 
ग्रीटिंग का जवाब दीया तुमने हमारे लिए इतना ही काफी है
जब कोई गलती हुई नहीं तुमसे तो किस बात की मांगी माफी है ।
( 67 )
ग्रीटिंग को ग्रीटिंग न समझ कर हमारा भेजा एक तार समझिए
चाहे हमने नफरत से ही लिखा है इसे फिर भी मेरा प्यार समझिए।
( 68 )
निगाहें तुम्हें ढूंढती है हर पल अब तुम कोई निशानी दे दो
अगर लिखकर नहीं दे सकते जो जवाब कोई जुबानी दे दो ।
( 69 )
यह कागज नहीं मेरे दिल का पन्ना है
ग्रीटिंग कबूल कर लो यही मेरी तमन्ना है ।
( 70 ) Happy New Year 2021 Shayari in hindi 
सनम तुम रहो आबाद दुनिया में दुआ मैं दिल से देता हूं
नया साल के आने पर मैं मुबारकबाद देता हूं।
 ( 71 )
किसी को दिल मुबारक किसी को जान मुबारक हो
राजा जी मेरी तरफ से नया साल तुमको मुबारक हो।
 ( 72 )
भेजता हूं ग्रीटिंग कार्ड जाते लेना हाथ में
पहले मुझको याद करना ग्रीटिंग पढ़ना बाद में ।
( 73 )
भेजता हूं ग्रीटिंग कार्ड पाते ही गले लगा लेना
अगर न मंजूर हो तो पैरों तले दबा  लेना ।
( 74 )
न निभाना था साथ तो दिलों को मिलाई न होती
ग्रीटिंग कार्ड भेज कर मोहब्बत को बढ़ाई न होती ।
( 75 )
ग्रीटिंग भेजता हूं आप को छुपा कर किताब में
बेचैन रहेगा दिल मेरा इसके जवाब में ।
( 76 )
भेजा नहीं आपने मेरे ग्रीटिंग का जवाब
खता क्या हुई मेरी बता  देते जनाब ।
( 77 )
मोहब्बत करने वाले साथ में तकदीर रखते हैं
कलेजे से लगाकर यार की हम ग्रीटिंग रखते हैं।
 ( 78 )
ये ग्रीटिंग पढ़ने वाली लड़की जरा मुस्करा के पढ़ना
मैं तुमको याद करता हूं तुम हमको याद रखना ।
( 79 )  Happy New Year 2021 Shayari in hindi 
भगवान तेरे दर  पर यही बस पुकार करता हूं
मेरी भी खुशी दे दो उससे जीस से मैं प्यार करता हूं ।
( 80 )
तमन्ना है इन आंखों में सदा ऐसे ही नजारे हो
जिधर तुम देख लो हंसकर बहारें ही बहारे हो।
 ( 81 )
नवजीवन की हो उल्लास सुख समृधि की हो बरसात
नव वर्ष पावन बेला हो मधुर सुंदर सपनों का साथ ।
( 82 )
हमेशा चमकती रहो स्टार की तरह
नव वर्ष मुबारक हो गले की हार की तरह।
 ( 83 )
खुदा तेरी महफिल में यही फरियाद करता हूं
नव वर्ष उसे मुबारक जिसे मैं याद करता हूं।
( 84 )
सूरज चमके चंदा चमके और चमके सितारे
नए साल पर रजनी चमके सोए भाग्य हमारे ।
( 85 )
सपने सभी साकार करो सदा रहे खुशहाल
हार्दिक शुभकामनाओं से मुबारक हो नया साल ।
( 86 )
चांद चमकता है तारों के बीच में
नया साल मुबारक हजारों के बीच मे ।
( 87 )
मोहब्बत  तुझसे है ए जानेमन कि तुम्हारा नाम लेता हूं
ग्रीटिंग कार्ड भेजता हूं और तुमसे प्यार करता हूं।
 ( 88 )
ग्रीटिंग कार्ड दिल के कलम से लिखता हूं
बेवफा नहीं हूं मैं सिर्फ तुम्ही पे मरता हूं।
( 89 )
जा रे ग्रीटिंग कार्ड रेखा से मेरा सलाम कहना
गिर जाना कदमों में और उनसे दिल का हाल कहना।
 ( 90 )    Happy New Year 2021 Shayari in hindi 
मैं भी तुम्हारे ग्रीटिंग का इंतजार किया करती हूं
न रुलाओ हमें कि तुमसे प्यार किया करती हूं ।
( 91 )
नए साल के संग आपको ढेरों खुशियां मिल जाए
साथ मिले मुझे आपका तो जीवन में फूल खिल जाये।
 ( 92 )
नया साल आता है खुशियों के हर्ष में
सनम तुम भी खुश रहो प्लीज नए वर्ष में।
 ( 93 )
मैं पागल हूं दीवाना हूं दिल तेरे प्यार का प्यासा है
नव वर्ष मंगलमय हो बस यही अभिलाषा है ।
( 94 )
खुशबू से क्या जी भरे जब तक फूलों की बरसात न हो
ग्रीटिंग से क्या जी भरे जब तक मुलाकात न हो।
 ( 95 )
जनवरी होती है प्यारी मोहब्बत के साज खिलते हैं
एक ग्रीटिंग कार्ड भेज देना इसी को प्यार कहते हैं।
 ( 96 )
जिंदगी गुजार दूंगा ए सनम तेरे इंतजार में
ग्रीटिंग कार्ड भेजता हूं बस तुम्हारे प्यार में ।
( 97 )
थाने या जेल का नहीं डर मुझको दिखाना
दिलदार तेरे हुस्न का बंदा है दीवाना
( 98 )
मोहब्बत करते वक्त घबराया नहीं करते
पड़ जाते हैं जूते शरमाया नहीं करते ।
( 99 ) 
रहो आजाद दुनिया में दुआ मैं दिल से करता हूं
खुदा के नाम से पहले तुम्हारा नाम लेता हूं ।
( 100 )
अगर तेरे घर के पास मेरी झोपड़ी होती
तुम नहीं आती तो हमारी आवाज तो आती ।
 ( 101 )

लड़ी आंख से आंख मोहब्बत हो गई
पड़ा गाल पर हाथ तो हजामत हो गई ।
( 102 )
हवा जब तेज चलती है झरोखे टूट जाते हैं
नए जब दोस्त मिलते हैं पुराने छूट जाते हैं ।
( 103 ) 
किसी की याद में खोय हजूर बैठे हैं
किसी को दिल में बसाये जरूर बैठे हैं।
 ( 104 )
वैसे मरने की तो एक दिन सारे मरते हैं
पर उनकी है बात अलग जो उल्फत करते हैं ।
Happy New Year 2021 Shayari in hindi 
( 105 )  Happy New Year 2021 Shayari in hindi 
अभी आयें अभी बैठे अभी दामन संभाला है
तुम्हारी जाऊ जाऊं ने हमारा दम निकाला है ।
( 106 ) 
बड़बड़ के बोलता है खड़ा जुल्म गुजारे
औकात देख पास है आने को हमारे।
 ( 107 )
जाता यहां से है नहीं चलाता जबान है
जूते सिर खाने क्या लिया अरमान है ।
( 108 )
जहां देखी भली सूरत मचल जाते हैं दीवाने
उठा कर मुंह चले आते हैं सर जूतियां खाने ।
( 109 )
वाह रे दीवाने तुझे सूझी है दूर की
सूरत लंगूर की है ख्वाहिश अंगूर की ।
( 110 )
हाथों में तेरे ए खजाना आ नहीं सकता
आवारा ये हुस्न तू पा नहीं सकता ।
( 111 )
उनसे यह कह दो कि मेरी राह मे आया न करो
गर आ भी जाये तो मुंह फेर कर जाया न करो।
( 112 )
ए खुदा मैं तुमसे एक फरियाद करती हूं
ओ हमेशा खुश रहे जिन्हें मैं याद करती हूं |
( 113 )
भोली भाली शक्ल वाले  होते हैं जल्लाद भी
वह तो श्री ना बन सके ना हम बने फरहाद भी।
( 114 )
एक काम मुझे तुमसे परमानेंट हो गया
दौसा जरूर लूंगा पेटेंट हो गया।
 ( 115 )
जुल्फें तुम्हारी जानेमन क्या पेचदार है
लब लाल और नैन भी पैनी कटार है ।
( 116 ) 
आशिक को भी चाहिए सीने को भी खोल दे
माशूक को भी चाहिए ओ भी हमको बोल दे।
 ( 117 )
Happy New Year 2021 Shayari in hindi 
मेरी जान अपने सच्चे आशिकों पर जुल्म ढाती हो
मोहब्बत करके पर्दे मे छिपी आंखें चुराती हो।
( 118 )
बक्सा है तुम्हें रब ने ए हुस्न का खजाना
हंस हंस के रहे हक मे ओ जानेमन लुटाना ।
( 119 )
फूल है गुलाब का खुशबू तो लिया करो
पत्र है गरीब का उत्तर तो दीया करो ।
( 120 )
नहीं बदनाम तुम होंगे अकल से काम लूंगी मैं
याद अब आएगी दिलबर कलेजा थाम लूंगी मैं।
( 121 )
सच्चाई छुप नहीं सकती बनावट के आंसुओं से
खुशबू आ नहीं सकती कभी कागज के फूलों से ।
( 122 )
लिखता हूं खत खून से स्याही न समझना
मरता हूं तेरी याद में जिंदा ना समझना ।
( 123 )
क्यों लिखा था खत खून से क्या स्याही नहीं मिली
क्यों मरता है मेरी याद में क्या कोई और नहीं मिली ।
( 124 )
दो दिन की जिंदगी है करे किस लिए मिजाज
ढल जाए हुस्न तो न रहे अदा वो नाज ।
( 125 )
हैरत है निकलते भी नहीं करीब से
नफरत वो इतनी कर रहे हैं बदनसीब से।
( 126 ) 
इश्क बाजी के अंजाम हुआ करते हैं
ठोकर खाके बदनाम हुआ करते हैं।
 ( 127 )
मैं तो गुल खिलाऊंगी ये हाथ छोड़ दे
मर्द क्या डरएगा ये बात छोड़ दे ।
( 128 )   
Happy New Year 2021 Shayari in hindi 
न सत्ता जाति है न संपत्ति साथ जाती हैं
इंसानियत ही सनम हर हाल में साथ जाती हैं।
 ( 129 )
सजाया है तुम ही ने बाग मेरा बागवा बनकर
संभाल है तुम्हीं ने बाग मेरा बागवा बनकर ।
( 130 )
गम क्या तुझको खुदा तेरे साथ है
मौत और जिंदगी उसी के हाथ है ।
( 131 )
मिट जाए मोहब्बत की दुनिया यह बात कोई आसान नहीं
अरमान भरा ये दिल मेरा नाजुक है मगर नादान नहीं ।
( 132 )
माना कि बहुत ही आप हंसी दिल को ठुकराया करते हैं
लेकिन हम भी दिलवाले दिल दुश्मन को लगाया करते हैं।
 ( 133 )
यही डर लग रहा प्यार करके दिल न पछताए
मेरी नाजुक जवानी दर्द की दुनिया न बन जाए ।
( 134 )
हमारे सनम भी हमसे नजर चुरा बैठे
वफा के नाम पे बेकार दिल लगा बैठे।
 ( 135 )
Happy New Year 2021 Shayari in hindi 
हाय से चाह भी इतनी कि आप खुद को भगवान समझ बैठे हैं
खैर हमारे दिल को ही आप अपना मकान समझ बैठे हैं।
 ( 136 )
जब तक निगाहों से तेरी दिल की मुलाकात न थी
जीने को तो जीते थे ये रंज भरी बातें न थी ।
( 137 )
प्यार करना भी क्या कोई इल्जाम है
नाम तो उल्फत का फिर भी बदनाम है।
  ( 138 )
आके जगाए सपनों में आधी रात को
मैं न जागू तो मरोड़े मेरे हाथ को ।
( 139 )
अजी छोड़ो हसीनों में बनावट के सिवा क्या है
अदाएं ही अदाए हैं सजावट के सिवा क्या है ।
( 140 )
सीसी भरी गुलाब की पत्थर से फोर दू
तेरे हुस्न को देखकर घरवाली को छोड़ दूं ।
( 141 )
ख्वाब देखा रात को  बे ख्वाब की ताबीर थी
थी आलमें खामोशी और अपनी तस्वीर थी ।
( 142 )
होंठ गुलाब की कली निगाहों में जादू है
यह युवा का उभार दिल पर किसको काबू है।
 ( 143 )
जान लेने का यह अंदाज नया है देखो
फूल सा जिस्म है खुशबू सी कजा है देखो ।
( 144 )
बच कर रहना यारों बला खेलती है
हसीनों की आंखों में कजा खेलती है।
 ( 145 )
सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहां
जिंदगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहां ।
( 146 )
मोहब्बत हमने माना जिंदगी बर्बाद करती है
क्या यह कम है मर जाने पे दुनिया याद करती है ।
( 147 )
कंकर पत्थर का क्या करूं देव गले का हार
खैर तो माँगू मेरे यार की कर दो मुझे निहाल ।
( 148 )
जैसे फलक पे चांद सितारों में एक है
भाभी हमारी देखो हजारों में एक है ।
( 149 )
थाली भरी पकवान की पास पड़ा गिलास
प्यारी तेरी याद में भूख लगे न प्यास ।
( 150 )
आह जालिम तीर मारा दिल निशाना हो गया
एक बार मेरा था वो भी बेगाना हो गया।