happy new year shayari 2022 in hindihappy new year shayari 2022 in hindi

0
234
नया साल आते ही सब का मन उमंगों से भर जाता है और सभी लोग अपने मित्रों दोस्तों तथा सगे संबंधियों को नए साल की शुभकामनाएं देने लगते हैं खासकर प्यार करने वाले लोग इस समय एक दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड देते हैं और उस पर अच्छी-अच्छी शायरी लिखकर अपने प्रेम को जताते हैं तो यहां पर हम लेकर आए हैं हैप्पी न्यू ईयर की शायरी happy new year shayari 2022 in hindi जिसे आप भी पढ़ सकते हैं और अपने मित्रों को हैप्पी न्यू ईयर happy new year shayari 2022 in hindi की मौके पर भेज सकते हैं धन्यवाद
 
 
 
 
happy new year shayari 2022 in hindi
 
 
 
 
 
happy new year shayari 2022 in hindi
 
( 1 )
चूम लू उन हाथों को इतना सुंदर जो लिख दिया
ग्रीटिंग के सादे कागज पर अपना दिल जो रख दिया ।
( 2 )
ग्रीटिंग को संभाल कर रखना कभी मोड़ना नहीं
गर तूफान भी आये जीवन में तो साथ छोड़ना नहीं ।
( 3 )
नववर्ष का ये ग्रीटिंग कार्ड स्वीकार कीजिए
सूरज की किरणों के साथ मेरा नमस्कार लीजिए ।
( 4 )
नया वर्ष तुम्हें नई दिशा दे हर दिन नया तुम्हारा हो
चांद सितारे सूरज और उज्जवल भविष्य तुम्हारा हो।
  ( 5 )
सब रंगों में सब दंगों में हम तो सब हालो में खुश है
तुम्हें मुबारक स्वर्ण पत्र में हम तो मिट्टी के प्यालो में खुश हैं ।
( 6 )
फूलों की बहार मुबारक हो गुलशन की गुलजार मुबारक हो
देता हूं दुआ दिल से तुझको तेरा नया साल मुबारक हो।
 ( 7 )
इस दिले नादान की खबर लिया करो
जवाब मेरे ग्रीटिंग कार्ड का जल्दी दिया करो।
 ( 8 )
नए साल का यह तोहफा मेरा कर लेना कबूल
जीवन आपका महकता रहे जैसे गुलाब का फूल ।
( 9 )
चांदनी में ढली हर रात हो दिल हंसते हुए गुजर जाए
नए साल की नव खुशियों से दामन आपका भर जाये।
 ( 10 )
दिल ने मजबूर किया मेरा क्या कसूर
नए साल के अवसर पर याद रखना जरूर ।
( 11 )
नया साल मुबारक हो तुम मना लेना
ग्रीटिंग पढ़ने से पहले इसे सीने से लगा लेना ।
( 12 )
नए साल की यही कामना हर खुशियां आपको मिल जाये
हम कांटों पे निभा लेंगे आपका जीवन खुशियों से भर जाए ।
( 13 )
दिल की बातों को खतों में लिखा करो
ऐसे न सही पर सपनों में दिखा करो ।
( 14 )
भेजता हु ग्रीटिंग कार्ड हे रेखा तेरे नाम को
चुमता हूं अपना हाथ लिखकर तेरे नाम को।
 ( 15 )
भेजा है ग्रीटिंग कार्ड बस ग्रीटिंग कार्ड चाहिए
बदले में न मेरे राजा मोटर कार चाहिए।
 ( 16 )
राजा परदेस जाकर हमको भूल गए हो तुम
भेजती हूं ग्रीटिंग कार्ड क्यूँ हमसे दूर गये हो तुम।
( 17 )
मैं तुम्हारे ग्रीटिंग का इंतजार किया करती हूं
न रुलाओ कि तुमसे प्यार किया करती हूं ।
( 18 )
रहते हो दूर फिर भी तुम मेरे दिल के करीब हो
जनवरी जान से प्यारी तुम मेरे महबूब हो ।
( 19 )
इस ग्रीटिंग को खोलना जरा देखभाल के
इस ग्रीटिंग में रखा है अपना दिल निकाल के ।
( 20 ) happy new year shayari 2022 in hindi
दिल में तुम्हें पाने की हसरत लगाये बैठे हैं
ग्रीटिंग के इंतजार में पलकें बिछाए बैठे हैं ।
( 21 )
डूबा हुआ हूं जब से तुम्हारी मोहब्बत में
देखता हूं तुमको दिए तुम्हारे खत में ।
( 22 )
श्री कृष्णा आता है प्रत्येक रविवार को
नववर्ष मुबारक पूरे परिवार को ।
( 23 )
नववर्ष का नया तराना ग्रीटिंग पढ़कर भूल न जाना
जल्दी से एक ग्रीटिंग दे दो नहीं चलेगा कोई बहाना।
 ( 24 )
गुल खिले गुलशन खिले और खिलें गुलदस्ते
ग्रीटिंग पढ़ने वाले को बारंबार मेरी नमस्ते।
( 25 )
नववर्ष का ए तोहफा स्वीकार कीजिए
सूरज की किरणों के साथ नमस्कार लीजिए।
( 26 )
सब रंगों से सब  दंगों से नया साल ये बड़ा प्यारा हो
चांद सितारे सूरज जैसा उज्जवल भविष्य तुम्हारा हो ।
( 27 )
गुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी यही शुभ कामनाएं है तुम्हारे लिए हमारी
गम के बादल छटँ जाए मिले खुशियां तुम्हें  नए साल की यही शुभकामना है हमारी।
( 28 )
मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया
जिंदगी को जैसे सुबह और शाम  गया
जगी दिल मे फिर इक चाहत की किरण
नए साल का ग्रीटिंग डाक से मेरे नाम मिला।
 ( 29 ) happy new year shayari 2022 in hindi
गमों से भरी पड़ी अपनी जिंदगानी
टूटे हुए अफसानो से बनी अपनी कहानी
रख लो यह ग्रीटिंग तुम दिल के पास
बस यही मेरे प्यार की अंतिम निशानी ।
( 30 )
नव वर्ष की पावन बेला पर पढ़कर  बनो महान
प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हो कृपा करें भगवान ।
( 31 )
ग्रीटिंग जो भेजा है तुम्हें नए साल का
प्यार से भरा ये मेरे दिल का पैगाम है
रखना जिगर मे तुम इसे संभाल कर
इसमें बंद मोहब्बत सिर्फ आपके नाम है।
( 32 )
नव वर्ष की ये दुआ है तुम्हें हर खुशी नसीब हो
भले गम ही गम मुझे नसीब हो
तुम क्यों न बन  सकी मंजिल हमारी
बस तेरी याद दिल के करीब हो ।
( 33 )
ए जान तु है मस्त मस्त रूप तेरा मस्ताना
मैं प्यासा हूं प्रेम का ये दिल तेरा दीवाना
नव वर्ष तुम्हें मुबारक हो राजा जी की ओर से
तेरे पीछे पीछे चले ये नया जमाना ।
( 34 )
तेरी सलामती के लिए खुदा को याद करती हूं
तुम खुश रहो इस जमी पर यही फरियाद करती हूं
 बरकरार रहे तुम्हारे लंबो पर मुस्कान की लड़ियां
इन्हीं दुआओं के साथ मैंने तुमको प्यार करती हूं।
( 35 ) happy new year shayari 2022 in hindi
कहता है दिल बार-बार हम तुम्हारे हैं सनम
कितने दुर कितने पास न प्रेम होगा कम
नव वर्ष की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में
तेरी खुशी की कामना दिन रात करेंगे हम ।
 ( 36 )
ग्रीटिंग तुम्हें भेजा है जो नये साल का
लव से भरा ये पैगाम मेरे दिल का है
रखना जिगर में इसे तुम संभाल कर
इसमें कैद मोहब्बत आपके नाम है ।
( 37 )
तुमसे दिल का रिश्ता है काजल मेरा हर अहसास हो तुम
दीवाने जिस्म में आती-जाती मेरी हर सांस हो तुम ।
( 38 )
हम आपके हैं कौन सनम बस इतना बता देना
ग्रीटिंग पढ़ने से पहले  सिमटकर थोड़ा मुस्करा देना।
 ( 39 )
तुम लाजवाब खूबसूरत और महकती गुलाब हो
नव वर्ष तुम्हें मुबारक बस इतना सा ख्वाब हो ।
( 40 )
रात को दिन दिन को रात सुबह को शाम समझ बैठा हूं
कुछ यूं खोया तेरे प्यार में मेरी जान तेरे नाम कर बैठा हूं
 ( 41 )
दिल में तेरा प्यार आंखों में तेरा इंतजार है
नववर्ष तुम्हें मुबारक जानम दिल से कहो न प्यार है।
( 42 )
जवाब हम देंगे तेरे ग्रीटिंग का जो छोटी सी लव स्टोरी है
जीवन के इस कठिन सफर में तेरा साथ  बहुत जरूरी है।
 ( 43 ) happy new year shayari 2022 in hindi
मेरे हमदम मेरे दोस्त जीवन में सदा बहार आये
नव वर्ष तुम्हें मुबारक जीवन में प्यार  ही प्यार आए।
 ( 44 )
ए खुदा आरजू है तुमसे हम पर एक अहसान कर दो
नव वर्ष की सारी खुशियां मेरे साजन के नाम कर दो ।
( 45 )
नए वर्ष की बस यही कामना न कांटे हो तेरी राहों में
चांद सितारे सूरज सारा जहां हो तेरी बाहों में ।
( 46 )
रूप तेरा मस्ताना जानम दिल तेरा दीवाना
नव वर्ष की बस यही कामना तेरे पीछे चले जमाना ।
( 47 )
खुद तेरी  महफिल मे  ये दीवाना देवर करें इंतजार
मोहब्बत की खुशबू से महके रजनी भाभी का संसार।
 
 ( 48 )
चोरी चोरी जा रहा है ग्रीटिंग साजन तुम्हारे हाथों में
तेरी याद मुझे बहुत सताए सोते वक्त रातों में ।
 
( 49 )
हम आपके दिल में रहते हैं सिर्फ तुम दिल की रानी हो
नववर्ष तुम्हें दिल से मोबारक  सिर्फ तुम मेरी जिंदगानी हो।
happy new year shayari 2022 in hindi
 
 
 
 
( 50 )   
क्या कहना मेरी जान तुम्हारा दिल में बसा है प्यार तुम्हारा
नूतन नववर्ष की कामनाओं से सजा रहे संसार तुम्हारा ।

( 51 )

नए वर्ष की यही कामना रखते हैं अपने मन में
मोहब्बत की बरसात रहे राजा जी के जीवन में ।
( 52 )
मेरे दिल की पुकार हो तुम चौदहवी की चांद हो तुम
तुम्हें क्या लिखें ग्रीटिंग में हम दिल धड़कन और जान हो तुम ।
( 53 )
बस इतना सा ख्वाब है नए साल का खुश रहे परिवार हमारा
आपका गुलशन खुशी से  महके प्रेम भरा संसार रहे तुम्हारा ।
( 54 )
क्या यही प्यार है जहां हर वक्त रोना पड़ता है
प्यार है वह मीठा जहर जिसे हंसकर पीना पड़ता है ।
 
( 55 )
करिश्मा सी आंख है तेरी मनीषा सी मस्तानी तुम
अदाएं तुझ में है जूही ऐश्वर्या सी दीवानी हो तुम ।
( 56 )
नव वर्ष तुम्हें मुबारक हो लगती हो हमें करीना सी तुम
माधुरी सी तुम प्यारी हो मेरी हो जिंदगानी तुम ।
( 57 )
तुम्हें नीलम कहूं या मधुबाला कातिल तेरी अदाएं हैं
नूतन वर्ष की बेला में यही राजा जी की कामनाएं हैं।
 ( 58 )
मेरे दिल में रहती हो तुम आंखों की नूर हो तुम
नव वर्ष तुम्हें मुबारक हो करिश्मा कपूर हो तुम ।
( 59 )
खुशियां आए तेरे दामन में बहारों की तरह
चमकती रहो दमकती रहो प्रियंका स्टार की तरह ।
( 60 )
माथे पर चमकती बिंदिया हो हाथों में  खनकता कंगन
नव वर्ष मुबारक हो मेरी जानम तुम हो रवीना टंडन ।
( 61 )
नए साल का स्वागत है बीते साल का बाय
दिल में रहने वाली जानम तुम हो ऐस्वर्या राय ।
( 62 )
अंगुली में जो अंगूठी की तरह नगीना हो तुम
तुम्हें क्या लिखे ग्रीटिंग में जूही और रवीना हो तुम ।
( 63 )
नया वर्ष दे नई दिशा हर दिन नया वर्ष तुम्हारा हो
प्रियंका लारा हेमा जैसा उज्जवल भविष्य तुम्हारा हो ।
( 64 )
ए खुदा मेरे दोस्त को दुनिया का सारा प्यार देना
नव वर्ष की  मधुरिम पर्व पर खुशियों का उसे उपहार देना।
 ( 65 )
नव वर्ष की ये दुआ है दोस्त न दिल कभी उदास रहे
उज्जवल भविष्य आपका हो प्यार का एहसास रहे।
 ( 66 )
दुआ है नव वर्ष की ए मेरे दोस्त न दोस्ती में कभी दरार रहे
रहो नजरों से दूर कितना पर दिल में हमेशा प्यार रहे।
 ( 67 ) happy new year shayari 2022 in hindi
पूरी करके शिक्षा अपने उन्नति को गले लगाना तुम
नव वर्ष के शुभ अवसर पर जीवन को महकाना तुम ।
( 68 )
नव वर्ष मुबारक हो उतना जितने हैं बादल में तारे
खुशियों से भरा हो ये साल उज्जवल हो भविष्य तुम्हारे।
( 69 )
उत्साह रहे उल्लास रहे दिल में विश्वास रहे
नववर्ष की हर खुशियां हर पल आपके पास रहे ।
( 70 )
दिल को दिए जो गम तूने उसे प्यार समझ कर रखते हैं
सलामत रहो ऐ मेरे दोस्त बस ये दुआएं करते हैं।
( 71)
ए मेरे दोस्त तेरी दोस्ती की कसम
दुनिया कर ले चाहे लाख सितम
फिर भी ये दोस्ती निभायेंगे हम
ये मेरे दोस्त तेरी दोस्ती की कसम ।
( 72 )
सुनहरे दिन की सुंदर हो सपने खुदा से यही फरियाद करते हैं
नव वर्ष मुबारक हो मेरे दोस्त को जिसे हम याद करते हैं।
 ( 73 )
सदियों का हर साल मुबारक अरमान यही है
हमको आए तो मिल जाये हमको ।
( 74 )
नए साल की शुभकामना नया साल सुखदाई हो तुमको
मेरी प्यारी प्यारी सहेली नए साल की बधाई हो तुमको।
 ( 75 )
दुआ है ऐ सहेली तुमसे हमको न तेरी जुदाई मिले
तुम्हें मुबारक ये नूतन साल बस हमें तेरी तन्हाई मिले।
 ( 76 )
ग्रीटिंग के साथ भेज रहे हैं तुम्हें गुलाब का फूल
तोहफा है ये दोस्ती का सहेली करना इसे कबूल।
( 77 )
दिल में बसने वाली सहेली इक आदर्श एहसास बनो तुम
अंधकार हो हरने वाली ऐसा उज्जवल प्रकाश बनो तुम।
 ( 78 )
नए साल पर आज तुम्हें देती मैं तुम्हें बधाई हूं
है प्यार तुम्हीं  से मेरी सहेली यही कहने मैं आई हूं।
 ( 79 )
नया वर्ष हो नया डगर हो नूतन मंगलकारी हो
नए साल की ये मेरी कामना सहेली बहुत हितकारी हो।
 ( 80 )  happy new year shayari 2022 in hindi
नए साल में शुभ अवसर सहेली आए तेरे जीवन में
सभी कामना पूरी हो ये विनती है मेरे मन में।
 ( 81 )
यही वंदना यही प्रार्थना फरियाद खुदा से करती हूं
नया साल सहेली तुम्हें मुबारक बस इतना ही लिखती हूं।
( 82 )
चल जा रे ग्रीटिंग चमकते हुए  मेरी हसीन सजनी की बाहों में
सदा खुश रहना ये दुआ करना तुम न कोई गम आय उनकी राहों में ।
( 83 )
हम दे न  सकते ताजमहल अपना प्यार तुम्हें दे सकते हैं
नव वर्ष की दुआएं रजनी जी ग्रीटिंग के संग भेजते हैं।
 ( 84 )
लिखते हैं ये ग्रीटिंग कार्ड राजा जी रजनी तेरे नाम से
नव वर्ष तुम्हें हर साल मुबारक दिल धड़कन और जान से।
 ( 85 )
नव वर्ष की ये शुभकामना करता है तेरा साजन
सुख समृधि से भरा रहे रजनी जी तेरा आंगन।
( 86 )
आज मुबारक कल मुबारक रजनी जी तुम्हें प्यार मुबारक
नव वर्ष मुबारक रजनी जी आपको ये साल मुबारक ।
( 87 )  
happy new year shayari 2022 in hindi
तुमसे बिछड़ के रजनी हम तन्हा तन्हा रहते हैं
दर्दो से भरा ग्रीटिंग में दर्द ए हाल लिखते हैं।
 ( 88 )
आपकी जीवन बगिया महके नव वर्ष की आशाएं से
नव वर्ष मुबारक रजनी जी प्यार की परिभाषाएं से।
 ( 89 )
मुसम्मी का रस जमकर पियो जी ओ वर्ष सौ साल कहते हैं
नव वर्ष मुबारक रजनी जी तुम्हें हम हर साल करते हैं।
( 90 )
मेरी पसंद हो रजनी मेरी दिल्लगी हो तुम
नव वर्ष तुम्हें मुबारक राजा जी की जिंदगी हो तुम।
 ( 91 )
चोरी चोरी जा रहा है ग्रीटिंग साजन जी आपके हाथ में
चुपके चुपके साजन जी पढ़ना सजनी के प्यार के साथ में।
 ( 92 )
अलग बने पहचान आपकी बस यही कामना मैं करती हूं
नववर्ष के अवसर पर साजन तेरी तस्वीर दिल में रखती हूं।
 ( 93 )
न हमें हीरो का हार चाहिए न बंगला मोटर कार चाहिए
नववर्ष के पावन अवसर पर साजन तेरी तस्वीर चाहिए।
 ( 94 )
न हमें हीरो का हार चाहिए न बंगला मोटर कार चाहिए
नये साल के अवसर पर बस थोड़ा सा साजन तुम्हारा प्यार चाहिए ।
( 95 )
इसे ग्रीटिंग न समझना साजन ये तोहफा है प्यार का
ये तोहफा है नए साल का जिसमें बंद मोहब्बत है आपका।
 ( 96 )
नया दीप है नई ज्योति हो नया प्यार हो अपनों में
सभी पूर्ण आशाएं हो साजन जो देखा आपने सपनों में।
 ( 97 )
महफूज हिफाजत रहो सदा गम की परछाइयों से
नया साल मुबारक हो साजन दिल की गहराइयों से ।
( 98 )
चंदा की चांदनी सूरज की रोशनी चमके तेरे जीवन में
साजन इन नए साल में चमको जग के उपवन में ।
( 99 )
चमन उपवन गुलशन में तेरे फूलों का गुलजार रहे
नमन वंदन राजा जी तुमको नए साल में प्यार रहे।
 ( 100 )
भेज रहा हूं ग्रीटिंग भाभी जी करना कबूल
नव वर्ष की खुशी में मत जाना देवर को भूल।

( 101 )

फूल आता है बाग में काटे साथ देते हैं
नव वर्ष पर भाभी जी मुबारकबाद देते हैं।
( 102 )
प्यार की सौगात रहे मेरी भाभी के दामन में
नव वर्ष मुबारक हो भाभी जी न गम आए जीवन में।
( 103 )
चित्रहार आता है सुपरहिट गानों के साथ
नव वर्ष मुबारक भाभी जी शुभकामनाओं के साथ।
( 104 )
नव वर्ष की बेला पर मेरी भाभी जी को उपहार रहे
मेरी भाभी के आंचल में सदैव प्यार ही प्यार रहे।
 ( 105 )
मेरी भाभी जी नववर्ष मुबारक तुम्हें हम कहते हैं
भइया का सदा प्यार रहे बस यही कामना रखते हैं।
 ( 106 )
नववर्ष आए भाभी जी नई बहारें बनकर
आप सदा महके भाभी जी फिल्मी सितारे बनकर ।
( 107 )
नमस्ते बधाई शुभकामना प्यार रहे नए साल में
खुश रहो मेरी भाभी तकदीर के हर हाल में ।
( 108 ) 
नए वर्ष की शुभकामना साल नया सुखदाई हो
मेरी प्यारी भाभी जी को नई साल की बधाई हो ।
( 109 )
नव वर्ष मुबारक साली जी इस दीवाने की ओर से
तुम्हें दुनिया का हर प्यार मिले जमाने की ओर से ।
( 110 )
सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी उन्नति होगी चरणों में
ये साल मुबारक साली जी  रहती हो तुम धड़कनों में ।
( 111 )
नजर किधर है 40 साल बाद हम पर थोड़ा सा ध्यान दो
नववर्ष के शुभ अवसर पर मोहब्बत करो हमें वरदान दो।
 ( 112 )
नव वर्ष के मधुर पर्व पर ये मेरा तुझे उपहार है
कुछ कहना है साली जी ओ मेरे दिल का प्यार है ।
( 113 )
ग्रीटिंग के जवाब का हम इंतजार करेंगे
मरते दम तक साली साहिबा तुमको प्यार करेंगे ।
( 114 )
ग्रीटिंग है हमारा प्यार भरा इसे दिल में  सजा के रखना
याद हमारी जब आए साली जी याद हमको करके पढ़ना।
 ( 115 )
नववर्ष के अवसर पर साली जी खुशियां तुम्हें हजार मिले
जिस लक्ष्य पर तुम्हारे कदम रहे सफलताओं का हार मिले ।
( 116 )
दिल की कलम से प्यार से ग्रीटिंग लिखते हैं सनम
कह न सके जो जुबा से ओ मोहब्बत लिखते हैं हम ।
( 117 )
नववर्ष की आशाओं से महके आपका परिवार सदा
सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी पाना सभी का प्यार सदा।
( 118 )
मैंने तुमसे प्यार किया महिवाल जानकर
तुमने दिल से खेला फुटबॉल जानकर ।
( 119 )
मैंने तुमको चाहा लैला की तरह
तेरे बाप ने तोड़ दिया केला की तरह ।
( 120 )
जिंदगी रही तो बार-बार मिलेंगे
अगर न रही जिंदगी हरिद्वार में मिलेंगे ।
( 121 )
कभी न खाओ दूध दही कभी न पालो गाय
 तंदुरुस्ती की रक्षा करता है लाइफ ब्वॉय
 ( 122 )
एसी बानी बोलिए की सबसे झगड़ा होय
बस उससे झगड़ा न होय जो आपसे तगड़ा होए
( 123 )
लक्स संतूर  ब्रिज चाहे तमाम ही लगाना
गर हमसे मिलने आना तो जरूर तुम नहाना
( 124 )
ताजमहल देख कर बोला शहंशाह का पोत
 हमारा भी बैंक बैलेंस होता दादा अगर दीवाना न होता
 ( 125 )
निगाहे आपकी पहचान है हमारी मुस्कुराहट आप की शान है
 हमारी रखना ख्याल नए साल पर जानेमन निगाहे आपकी पहचान है हमारी
 ( 126)
तेरी दोस्ती के हम दीवाने हो गए
तुझे अपना बनाते बनाते बेगाने हो गए
भेज दो ग्रीटिंग नए साल पर दोस्त
ग्रिटिंग मिले हुए कई जमाने हो गए।
( 127 )
सुबह का सूरज जिस को सलाम करे
परिंदों की आवाज जिसको आदाब करें
सब को सदा खुश रखने वाला ओ मालिक
हर पल आपकी खुशी का ओ ख्याल करें।
 ( 128 )
सपने थे सपनों के आप तो शामिल हुए
न जाने कैसे वो आपकी दोस्ती के काबिल हुए
कर्जदार रहेंगे इस नए साल के हम
जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए ।
( 129 )
काल करें शो आजकर आज करें तो अब
नेटवर्क फेल हो जायेगा यस एम एस करोगे कब।
 ( 130 )
अजीब लगती है शाम कभी-कभी
जिंदगी लगती है बेजान कभी-कभी
समझ आए तो लिख देना ग्रीटिंग में
क्यों करती है तेरी याद परेशान कभी-कभी ।
( 131 )
जमाने की हर जन्नत आपके लिए होगी
ये आसमान ये जमीन आपके लिए होगी
मुझसे कह भी नहीं पाओगे उससे पहले
मेरे हिस्से की हर खुशी आपकी होगी ।
( 132 )
तोहफा क्या यार तुम्हें मैं प्यार दू
बची चंद खुशियां भी तुम पे वार दू
मांगी थी जो उस खुदा से तुम्हारे लिए
उन सभी दुआओं का मैं तुझे उपहार दूं।
( 133 )
एक शब्द में क्या तारीफ करूं आपकी
आप शब्दों में कहां बंध पाओगे
बस इतना जान लो कि जब बात होगी दोस्त की
मेरे आंखों में आप ही नजर आओगे ।
( 134 )
हालाते दिल कुछ इस तरह हमारा है
याद तुम्हें दिल में सौ बार किया करते हैं
जब न आए कभी ग्रीटिंग कार्ड आपका
पुराना ग्रीटिंग कार्ड ही पढ़ लिया करते हैं।
 ( 135 )
आंखों में बसे हैं आप जरा ख्याल रखना
किसी काम से ही सही पर याद रखना
हमें तो आदत है आपको याद करने की
अगर हिचकियां ज्यादा आए तो माफ करना।
 ( 136 )
शिकायत है दिल की हमारी क्या अब याद नहीं आती तुम्हारी
भूल गए हो शायद आप हमें या फिर याद करते थे ये गलतफहमी  थी हमारी ।
( 137 )
करनी खुदा से कुछ फरियाद बाकी है
हमें उनसे करनी  कुछ बात बाकी है
मौत आए तो कह देंगे रुक अभी
एक दोस्त से करनी मुलाकात बाकी है ।
( 138 )
पैसा है पर प्यार नहीं जिसका नाम परदेश
लव लेटर के जरिए भेज रहा हूं प्यार भरा संदेश ।
( 139 )
हवाओं के हाथ एक अरमान भेजा है
रोशनी के जरिए इक पैगाम भेजा है
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना मेरी जान
राजा जी ने नए साल का सलाम भेजा है ।
( 140 )
दोस्ती से बड़ी कोई जागीर नहीं
इससे अच्छी कोई तस्वीर नहीं
ये तो इक नाजुक विश्वास का धागा है
या फिर इससे पक्की कोई जंजीर नहीं ।
( 141 )
बादल गरजा पर बरसात न आई
दिल धड़का मगर आवाज न आए
बीना हिचकी के गुजर गया नए साल का दिन
क्या इक पल के लिए हमारी याद न आई ।
( 142 )
गमों की धूप में कभी जाना न पड़े
आपकी पलकों को कभी भीगना न पड़े
नए साल की दुआ है मां दुर्गे से मेरी
किसी  के सामने कभी सिर झुकाना न पड़े।
 ( 143 )
काला दुपट्टा काला सूट काला कलर कढ़ाई का
एक तो तेरी याद सताये दूजा फिक्र पढ़ाई का ।
( 144 )
आपने हर साल हम से उम्मीद लगा रखी हैं
अपने दिल में आस की किरण जगा रखी है
हर साल तुमको मैं भेजूं कैसे ग्रीटिंग
क्या हमने ग्रीटिंग की फैक्ट्री लगा रखी है ।
( 145 )
आपकी यादों की महक इन आवाजों में है
कुछ अपनापन इन फिजाओं में है
खुशियां चुम्मे आपके कदम मेरे दोस्त
बस यही सपना इन निगाहों में है ।
( 146 )
मिल जाती है कितनों को खुशी मिट जाते हैं कितनों के गम
ग्रीटिंग इसलिए भेजते हैं हम ताकि मेरी याद न हो दिल में कम।
 ( 147 )
बुलाते नहीं आपको यह कैसे बताएंगे
आपकी अहमियत क्या है ये कैसे समझाएंगे
सारे जहां से अच्छा है दोस्त  ये रिश्ता मेरा
इस छोटे से ग्रीटिंग मे हम कैसे  लिख पाएंगे ।
( 148 )
ए ख़त पढ़ने वाली लड़की जरा दिल लगाके पढ़ना
मैं तुमको याद करता हूं तुम मुझको याद करना।
 ( 149 )
तमन्ना हो इन आंखों में सदा ऐसे नजारे हो
जिधर तुम देख लो हंसकर बहारें ही बहारे हो ।
( 150 )
भेजता हूं लव लेटर जाते ही लेना हाथ में
पहले मुझको याद करना लेटर पढ़ना बाद में।